Dinesh Kumar Panday
Bokaro : जिले के 108 एंबुलेंस चालकों और तकनीशियनों को पिछली तीन माह से वेतन नहीं मिला है. लिहाजा उन्हें परिवार चलाने में काफी परेशानी हो रही है. चालकों और तकनीशियनों का परिवार मंहगाई के दौरा में दो जून की रोटी के लिए मोहताज हो गया है. चालक का परिवार पूरी तरह इस नौकरी से मिलने वाले वेतन पर ही आश्रित हैं. लेकिन स्वास्थ्य विभाग के पास से आवंटन नहीं मिलने के कारण भुगतान नहीं हो रहा है. पढ़ें – Corona update: 24 घंटे में मिले 159 नये मरीज, राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 1235
इसे भी पढ़ें – बेरमो: हजारी पंचायत के एक गांव में पिछले एक माह से नहीं है बिजली, बच्चों को पढ़ाई में हो रही परेशानी
डीसी दे चुके हैं भुगतान का निर्देश
इन कर्मचारियों को भुगतान के लिए उपायुक्त अनुमोदन कर चुके है. विभाग ने भुगतान के लिए सभी कागजी कार्यवाही भी कर दिया है.लेकिन आवंटन नहीं मिलने के कारण इनका भुगतान नहीं किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें – गुजरात : जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत, कई की हालत गंभीर, अस्पताल में कराया गया भर्ती
जान जोखिम में डाल किया था कोरोना काल में काम
गौरतलब है कि जब कोरोना काल में लोग घरों से निकलने में परहेज कर रहे थे. तब यह एंबुलेंस चालक अपनी जान को जोखिम में डालकर मरीजों को अस्पताल पहुंचा रहे थे. तकनीशियन उनके जांच एव इलाज कर रहे थे. दोनों अपने परिवार से दूर रहकर लोगों की सेवा कर रहे थे, लेकिन सरकार व्यवस्था के कारण इनका परिवार भुखमरी के मुहाने के कगार पर पहुंच गया है.
इसे भी पढ़ें – आज एक बार फिर सोनिया गांधी से पूछताछ करेगी ईडी, कार्यकर्ता शांतिपूर्वक सत्याग्रह करेंगे
21 एंबुलेंस पर तैनात हैं 45 ड्राइवर व 45 तकनीशियन
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विभिन्न अस्पतालों में 108 एंबुलेंस के 21 अदद एंबुलेंस संचालित है. जिनके सफल संचालन के लिए 45 चालक रखे गये हैं . तकनीशियन भी 45 है. कुल 90 कर्मियो के सैकड़ों लोग भूखे पेट है. इन परिवारों को कर्ज, महाजन लेकर परिवार चलाना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें – रांची: कारगिल युद्ध में शहीद हुए थे झारखंड के सपूत सूबेदार नागेश्वर महतो
मजबूर होकर कर सकते हैं हड़ताल
एंबुलेंस ड्राइवर तथा तकनीशियन मजबूर होकर आंदोलन का राह अख्तियार करेंगे. एक एंबुलेंस चालक ने नाम नहीं छापने के शर्त पर कहा कि हमलोग सामूहिक अवकाश पर जायेंगे.अपने वरीय अधिकारियों से कह चुके हैं.
आवंटन मिलते ही भुगतान कर दिया जायेगा- अधिकारी
वहीं अधिकारियों का कहना है कि आवंटन नहीं होने के कारण तीन महीने से कई कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है.उनके व्यथा समझ रहा हूं, लेकिन मजबूरी है.विभाग से आवंटन की मांग की गई हैं.आवंटन मिलते ही भुगतान कर दिया जायेगा.
इसे भी पढ़ें – आदित्यपुर : वार्ड 17 के पशुपालक पशुओं को छोड़ रहे लावारिस, दलदल में फंस रहे
[wpse_comments_template]