Search

बोकारो : एचडीएफसी बैंक के एटीम से 29.56 लाख की चोरी का खुलासा, 2 गिरफ्तार

Bokaro : बोकारो जिले के चंदनकियारी बाजार स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीम से मशीन सहित 29.56 लाख रुपए की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. चोरी में शामिल तीन में से दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. टूटी एटीएम मशीन भी बरामद कर ली गई है. यह जानकारी बोकारो एसपी मनोज सवार्गियारी ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि सन्नी कुमार की लिखित शिकायत पर घटना की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया. मामले के उद्भेदन के लिए चास एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर जांच शुरू की गई. एसआईटी टीम ने तकनीकी शाखा व मानवीय सूचना के आधार पर घटना का उद्भेदन करते हुए कांड में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनकी निशानदेही पर चोरी की गई एटीम मशीन व उसे ले जाने में प्रयुक्त ट्रॉली बरामद कर ली गई है. गिरफ्तार आरोपियों में मनोहर कुमार साहनी व रामकुमार शामिल हैं. दोनों धनबाद के तेतुलमारी के रहनेवाले हैं. जबकि एक आरोपी फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. पुलिस चोरी गये रुपयों की बरमदनी के प्रयास में जुटी है. यह भी पढ़ें : नशे">https://lagatar.in/make-a-strategy-to-stop-drug-trade-and-poppy-cultivation/">नशे

के कारोबार व पोस्ते की खेती रोकने के लिए बनाएं रणनीतिः मुख्य सचिव
 
Follow us on WhatsApp