लोगों ने की शिक्षक चन्द्र किशोर महतो के सेवाकाल की सराहना
Bokaro Thermal : नावाडीह प्रखण्ड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय पलामू के सहायक शिक्षक चन्द्र किशोर महतो को विद्यालय परिवार की ओर से 15 सितंबर को विदाई दी गई. श्री महतो ने 20 वर्षों तक विद्यालय में सेवा देकर गत 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो गए हैं. मौके पर मौजूद जिला परिषद की सदस्य खुशबू कुमारी ने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते हैं, वे हमेशा समाज में शिक्षा बांटते रहते हैं. मौके पर प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार ने अंग वस्त्र और गुलदस्ते देकर शिक्षक चन्द्र किशोर महतो को सम्मानित किया. मौके पर मुखलाल साहू, किशोर कुमार दास, जोत्सना रावत, ललन कुमार, फलजीत महतो, सखिचन्द महतो, सरिता कुमारी, माला कुमारी, दमयंती कुमारी, चोलेश्वर महतो, भागीरथ महतो, सुधीर महतो, राजेश कुमार महतो, गावस्कर, ठाकुर महतो आदि उपस्थित थे. यह भी पढ़ें: यह">https://lagatar.in/deoghar-governor-will-come-on-the-foundation-day-of-aiims-on-16th/">यहभी पढ़ें: देवघर : एम्स का स्थापना दिवस 16 को, आएंगे राज्यपाल [wpse_comments_template]
Leave a Comment