Bermo: कोरोना का कहर बेरमो क्षेत्र में बढ़ता जा रहा है. आये दिन कोरोना मरीजों की मौत हो रही है. रविवार को डीवीसी बोकारो थर्मल के सेवानिवृत्त स्टोर कीपर ओमप्रकाश का निधन हो गया. बताया जाता है कि वे पिछले दो सप्ताह से बीमार थे. उस दौरान उन्होंने खुद स्वास्थ्य विभाग को सूचना दिया था. इसके बाद उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में वहां से इलाज के लिए केएम मेमोरियल अस्पताल रेफर किया गया था.
प्रसार भारती ने विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
बता दें कि बोकारो थर्मल में 17 दिनों के अंदर पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कोरोना से दर्जनों लोग संक्रमित हैं. संक्रमण को देखते हुए बोकारो थर्मल प्लांट और कॉलोनी को सेनेटाइज किया जा रहा है. अपर निदेशक नीरज सिन्हा ने कहा कि प्लांट और कॉलोनी में सेनेटाइज का काम लगभग 80 फीसदी हो चुका है. लोगों से अपील किया गया है कि घर से बाहर निकलते वक्त मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
पुलिस की टीम बनी
कोरोना के देखते हुए थाना प्रभारी सड़क पर मास्क लेकर उतर गए. इसे लेकर पुलिस पदाधिकारियों की टीम बनायी गयी है. इसमें जारंगडीह, कथारा, बोकारो थर्मल और गोविंदपुर के मुख्य सड़कों पर बाइकसवारों को जांचा जा रहा है. उन्हें मास्क देने के साथ ही कड़ी चेतावनी भी दी जा रही है.