Search

बोकारो: चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना, जेवरात और रुपए लेकर फरार

Bokaro: बोकारो में सेक्टर छह सी में चोरी हुई. चोरों ने अबु कैसर अंसारी के बंद घर को निशाना बनाया. चोर नगदी समेत लगभग चार लाख रुपए मूल्य के जेवरात चोरी कर फरार हो गए. बताया जाता है कि अबु कैसर घर बंद कर भाभी, पत्नी व बच्चों के साथ 24 मार्च को एक शादी में छपरा गए थे. गुरुवार सुबह जब लौटे तो उन्होंने घर के दरवाजे का लॉक खोला. इसके बाद भी दरवाजा नहीं खुला. उन्हें संदेह हुआ. उन्होंने धक्का देकर दरवाजा खोला. इसे भी पढ़ें-  देश">https://lagatar.in/rss-branches-will-start-in-every-village-of-the-country-blueprint-ready-in-presence-of-mohan-bhagwat-in-chintan-shivir/">देश

के हर गांव में शुरू होगी आरएसएस की शाखाएं, चिंतन शिविर में मोहन भागवत की मौजूदगी में खाका तैयार   

जेवरात समेत 12 हजार रुपए गायब

बताया कि घर के अंदर सारा सामान बिखरा था. चोरों ने आलमीरा का लॉक तोड़कर सारा सामान निकाल लिया था. लॉकर का लॉक टूटा था. जेवरात समेत 12 हजार रुपए गायब थे. अबु कैसर ने इसकी सूचना जल्द ही पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मुन्नू टुडू पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया. चोरी से संबंधित कोई ठोस सुराग नहीं मिला. पुलिस लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. कई संदिग्धों को आसपास के इलाकों से हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. इसे भी पढ़ें- गैर-जवाबदेह">https://lagatar.in/modi-government-is-irresponsible-and-opaque-if-10-goods-is-found-for-50-rupees-it-will-be-called-loot-not-inflation-congress/">गैर-जवाबदेह

और अपारदर्शी है मोदी सरकार, 10 का सामान 50 रुपये में मिले तो इसे महंगाई नहीं, लूट कहेंगे : कांग्रेस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp