- जिला ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जिले के सभी गांवों में औसतन संचालित है 11 योजनाएं
- जिले में सक्रिय मजदूरों की संख्या लगभग 1,81,696, जिले के सभी पंचायतों में 7,165 योजनाएं है संचालित
टॉप फाइव में प्रमंडल के पांच जिले
मनरेगा मजदूरी भुगतान में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के ही पांच जिले टॉप फाइव में हैं. जिसमें पहला बोकारो जिला है, जहां शतप्रतिशत कार्यरत मजदूरों का ससमय भुगतान हुआ है. जबकि, क्रमशः शेष चार जिलों हजारीबाग, चतरा, धनबाद और रामगढ़ में 9 – 15 एवं 15 से ज्यादा दिनों के विलंब से मजदूरी भुगतान हुआ है. इसे भी पढ़ें : बूढ़ा">https://lagatar.in/provide-benefits-of-government-schemes-by-setting-up-camps-in-budha-pahar-parasnath-and-saranda-cm/">बूढ़ापहाड़, पारसनाथ और सारंडा में शिविर लगाकर सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाएं : सीएम
गांवों में औसतन 11 योजनाएं संचालित
जिले के सभी पंचायतों अंतर्गत गांवों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गरांटी योजना (मनरेगा) के तहत औसतन 11 योजनाएं वर्तमान में संचालित है. जिला ग्रामीण विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के बेरमो प्रखंड के गांवों में 16 योजनाएं, चंदनकियारी प्रखंड के गांवों में सात योजनाएं, चंद्रपुरा प्रखंड के गांवों में 16 योजनाएं, चास प्रखंड के गांवों में 11 योजनाएं, गोमिया एवं जरीडीह प्रखंड के गांवों में 09 – 09 योजनाएं, कसमार प्रखंड के गांवों में 17 योजनाएं, नावाडीह प्रखंड के गांवों में 11 योजनाएं और पेटरवार प्रखंड के गांवों में 13 योजनाएं संचालित है.जिले में सक्रिय मजदूरों की संख्या 1,81,696
महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत जिले में कुल सक्रिय मजदूरों की संख्या 1 लाख 81 हजार 696 है. इसमें चंदनकियारी प्रखंड में 27 हजार 223, चंद्रपुरा प्रखंड में 10 हजार 688, चास प्रखंड में 33 हजार 269, गोमिया प्रखंड में 31 हजार 449, जरीडीह प्रखंड में 11 हजार 952, कसमार प्रखंड में 19 हजार 278, नावाडीह प्रखंड में 24 हजार 811, बेरमो प्रखंड में 0758 एवं पेटरवार प्रखंड में 22 हजार 268 सक्रिय मजदूर हैं. इसे भी पढ़ें : राज्यपाल">https://lagatar.in/governor-administered-oath-to-retired-justice-amitabh-kumar-gupta-as-chairman-of-electricity-regulatory-commission/">राज्यपालने रिटायर्ड जस्टिस अमिताभ कुमार गुप्ता को विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष पद की दिलायी शपथ
जानिए राज्य के टॉप फाइव जिले व उनका प्रतिशत
बोकारो -- 100.00 हजारीबाग -- 99.99 चतरा -- 99.99 धनबाद -- 99.97 रामगढ़ -- 99.96क्या कहते हैं अधिकारी
[caption id="attachment_427176" align="alignright" width="300"]alt="" width="300" height="283" /> उपायुक्त कुलदीप चौधरी[/caption]
उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि मनरेगा के तहत ससमय मजदूरी भुगतान करने में जिले का प्रदर्शन शत प्रतिशत है. इसे आगे भी जारी रखने को टीम को निर्देशित किया गया है. उप विकास आयुक्त कृति श्री जी ने कहा कि मनरेगा के तहत ससमय मजदूरी भुगतान में जिले का प्रदर्शन सूबे में अव्वल है. गांवों में संचालित योजनाओं की संख्या भी औसतन 11 है. इसे आगे भी जारी रखने को लेकर टीम काम कर रही है. [caption id="attachment_427175" align="alignleft" width="292"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/10-22-292x300.jpg"
alt="" width="292" height="300" /> डीडीसी कृति श्री जी[/caption]

Leave a Comment