Bokaro : जिले के सेक्टर चार थाना क्षेत्र के जय जवान पेट्रोल पंप के पास रविवार देर शाम दो बाइक में सीधी टक्कर हुई. दो युवक एक बाइक पर और एक दूसरी बाइक पर सवार था. तीनों को गंभीर हालत में बोकारो जनरल अस्पताल में कराया गया. इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गयी. वहीं 2 की हालत गंभीर है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच कर रही है.
तीनों को बोकारो जनरल अस्पताल में कराया गया था भर्ती
पेट्रोल पंप के सामने मुख्य सड़क पर एक ही साइड से दो बाइक में जोरदार टक्कर हो गयी थी. एक बाइक पर एक व्यक्ति और दूसरे बाइक पर दो व्यक्ति सवार थे. जिसमें तीनों को बुरी तरह से चोट लगी. जिसके बाद लोग वहां जुट गये. लोगों ने इसकी सूचना बोकारो सेक्टर चार थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. और जांच में जुट गयी. वहीं स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी को बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया. लोगों ने बताया कि जोरदार टक्कर होने के कारण बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है.
परिजनों को पुलिस ने घटना की जानकारी दी
मृतक की पहचान चास के अनुराग ठाकुर उर्फ पिंटू के रूप में हुई है. घायल युवक की पहचान गिरीडीह के संतोष कुमार के रुप में हुई है. जो अनुराग की बाइक में पीछे बैठा था. वही दूसरे युवक की पहचान सेक्टर तीन के संजय कुमार सिंह के रुप में हुई है. पहचान के बाद पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी.