Search

बोकारो : बैंककर्मियों की दो दिवसीय हड़ताल से डेढ़ करोड़ के कारोबार पर असर

Bokaro : सरकारी बैंकों के निजीकरण के खिलाफ बैंक कर्मी दूसरे दिन भी हड़ताल पर हैं. हड़ताल का बुरा असर कारोबार पर पड़ा है. बोकारो जिले में डेढ़ करोड़ रुपये के कारोबार प्रभावित हुए हैं. 16 दिसंबर को दो दिवसीय हड़ताल की शुरूआत हुई थी. हड़ताल के दूसरे और अंतिम दिन 17 दिसंबर को बैंककर्मियों ने सेक्टर-4 स्थित भारतीय स्टेट बैंक के निकट से बैंको के निजीकरण का विरोध करते हुए जुलूस निकाला तथा सरकार विरोधी नारे लगाए. बैककर्मियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि सरकार होश में नहीं आएगी तो अभी यह सांकेतिक हड़ताल है बाद में व्यापक आंदोलन छेड़ा जाएगा.

बैंककर्मियों ने जुलूस निकाला तथा सरकार विरोधी नारे लगाए

बैंककर्मियों ने मोदी सरकार पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि निजीकरण से देश को खतरा है. कई निजी बैंक जनता के रुपये डकार गई. इस वजह से आम जनता की कमर टूट चुकी है. मोदी सरकार पूंजीपति घरानों का समर्थन करती है. बैंककर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का भी संकेत दिया है. बैंक हड़ताल के कारण करोड़ों रुपये के कारोबार प्रभावित हुए हैं तथा ग्राहकों को परेशानी हुई है. इसके लिए बैंककर्मियों ने केंद्र सरकार को जिम्मेवार माना है. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-three-criminals-arrested-with-state-of-the-art-weapons/">बोकारो

: अत्याधुनिक असलहों के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp