Search

बोकारो: सहयोग समिति प्रबंधन की बैठक में हंगामा, सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप

Bokaro: भारत एकता गृह निर्माण सहयोग समिति प्रबंधन की बैठक में जमकर हंगामा हुआ. समिति के अध्यक्ष अजय कुमार ने समिति के सचिव सुग्रीव पांडे पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए इनके विरूद्ध पुलिसिया कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि सुग्रीव पांडे के खिलाफ पहले भी संबंधित थाना में समिति में अनियमितता बरतने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है. बावजूद इसके पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई.  देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=TCxHXdkG2Ag

उन्होंने कहा कि सुग्रीव पांडे अपने पद और पैसा का नाजायज फायदा उठाते हुए समिति को बर्बाद करने पर तुले हैं. अजय ने आरोप लगाया कि आज समिति की आमसभा थी. इसमें अध्यक्ष और अन्य सदस्यों को इसकी सूचना नहीं दी गई थी, बल्कि अपने निकटतम और गैर सदस्यों को बुलाकर आमसभा करने की कोशिश की गयी. इसकी सूचना मिलते ही अध्यक्ष और समिति के कई सदस्य इसका विरोध करने लगे. इससे सभा में हंगामा हुआ. समिति के सदस्य संजय मिश्रा ने कहा कि सुग्रीव पांडे शुरुआत से ही सोसाइटी की जमीन गैर कानूनी रूप से खरीद बिक्री करते रहे हैं. इसे लेकर सुग्रीव पांडे व्यक्तिगत हित के लिए नाजायज रूप से भी सदस्यों को जोड़ने रहे हैं. इसी का वे लोग विरोध कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें– पीएम">https://lagatar.in/on-the-day-of-pm-narendra-modis-birthday-8-cheetahs-stepped-on-the-soil-of-india-pm-said-welcome-the-guests/">पीएम

नरेंद्र मोदी के बर्थडे के दिन 8 चीतों ने भारत की सरजमीं पर रखा कदम, पीएम बोले- मेहमानों का करें स्‍वागत
इधर हंगामा होता देख सुग्रीव पांडे बैठक का रजिस्टर लेकर फरार हो गए. इससे समिति के लोगों में आक्रोशित हो गये. साथ ही सहकारिता पदाधिकारी भी इस बैठक में उपस्थित नहीं हुए. जिसके कारण समिति की अपनी समस्याओं का निदान नहीं हो सका. इस संबंध में समिति के सचिव सुग्रीव पांडे से जब हमारे संवाददाता ने उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कैमरा पर कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया. कहा कि मुझे कोर्ट में जवाब देना होगा तो मैं कोर्ट में ही जवाब दूंगा. हालात को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शांति कायम करने में जुट गयी. इसे भी पढ़ें– जम्मू">https://lagatar.in/jammu-army-helicopter-crashes-one-soldier-martyred-2-seriously-injured/">जम्मू

: सेना का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, एक जवान शहीद, 2 गंभीर रूप से घायल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp