Bokaro: चास के यदुवंश नगर वार्ड नंबर 26 के वार्ड विकास केंद्र में लोगों को कोरोना का वैक्सीन लगाया गया. जहां लोगों ने संयम बरतते हुए अपना-अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर कोरोना का वैक्सीन लिया. यहां वैक्सीन लिए जाने के दौरान लोगों के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थी. इस सेंटर पर 2 दिन 16 और 17 को वैक्सीन लगाया जाएगा. वहीं वैक्सीन लगाने आए लोगों ने भी वैक्सीनेशन के बाद अपनी खुशी का इजहार किया. लोगों ने कहा कि वैक्सीनेशन से डरने की कोई बात नहीं है. लोग वैक्सीन लगा रहे हैं. और करोना के जारी गाइडलाइंस का पालन भी किया जा रहा है
वीडियो देखें-
इसे भी पढ़ें- Jharkhand">https://lagatar.in/corona-spreads-through-air-what-will-happen-next-no-one-can-say-want-election-or-life/50895/">Jharkhand
News – शाम की न्यूज डायरी |16 April | हवा में भी फैलता है कोरोना | गडकरी ने कहा-15 दिन में क्या होगा कोई कह नहीं सकता | देश के कौन-कौन नेता हुए संक्रमित | Opinion – चुनाव चाहिये या जिंदगी | इसके अलावा दिन भर की 18 खबरें व वीडियो
https://lagatar.in/corona-cases-increasing-and-pulse-oximeters-missing-from-the-market/50872/
">https://lagatar.in/corona-cases-increasing-and-pulse-oximeters-missing-from-the-market/50872/">https://lagatar.in/corona-cases-increasing-and-pulse-oximeters-missing-from-the-market/50872/