Bokaro : स्वर्गीय चंद्रशेखद दुबे के लिए आयोजित श्रद्धांजलि सभा में अफसरों व नेताओं के साथ वारंटी भी शामिल हुआ. 19 जुलाई को बोकारो में आयोजित इस कार्यक्रम में धनंजय फौलाद नामक वारंटी शामिल हुआ. सुप्रीम कोर्ट से तीन साल पहले उसके अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो चुकी है.
बोकारो में फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीन की खरीद बिक्री के मामले में धनंजय फौलाद के खिलफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इससे सबंधित मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने धनंजय सहित अन्य को लैंड ग्रैबर के रूप में चिह्नित किया था. ट्रायल कोर्ट ने धनंजय के खिलाफ वारंटी जारी है. सुप्रीम द्वारा उसकी अग्रिम जमानत रद्द की जा चुकी है. पुलिस उसे तलाश रही है. लेकिन वह बोकारो में खुले आम घूम रहा है. 19 को आयोजित श्रद्धांजलि सभा में वह शामिल हुआ. सभा ने जिले के बड़े अधिकारी, नेता सहित अन्य लोग शामिल थे.
Leave a Comment