मोदी ने कहा, हमने नॉर्थ ईस्ट के कई क्षेत्रों से AFSPA हटा दिया, यहां बम-गोलियां नहीं, अब तालियां गूंजती हैं
पति ने की थी मारपीट
बताया जाता है कि पति चंचल विश्वकर्मा के साथ प्रतिदिन देर रात घर पहुंचने पर बहस होती थी. दो दिन पहले भी विवाद हुआ था. इस दौरान पति ने मारपीट की. इसके बाद महिला जहर का पुड़िया निकाली. पहले खुद खाई. उसके बाद दोनों बच्चों को भी जहर खाने के लिए कहा. सभी ने एक साथ जहर खा लिया. जब सुबह हुआ तो पति घर पहुंचा. कमरे में सभी की तबीयत बिगड़ी हुई थी. जल्द ही सभी को अस्पताल ले जाया गया. जहां दोनों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हो गए. जबकि महिला की अस्पताल में मौत हो गई. इसे भी पढ़ें- जैश-ए-मोहम्मद">https://lagatar.in/jaish-e-mohammeds-threat-cm-mann-will-blow-up-religious-places-including-governor-police-on-high-alert/">जैश-ए-मोहम्मदकी धमकी : सीएम मान, राज्यपाल समेत धार्मिक स्थानों को बम से उड़ा देंगे, हाई अलर्ट पर पुलिस [wpse_comments_template]

Leave a Comment