Bokaro : बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड में जंगली हाथियों का उत्पात जारी है. हाथियों ने महुआटांड़ थाना क्षेत्र के कंडेर गांव में रात को घुसकर जमकर उत्पात मचाचा. गांव के राजू महतो के खेत में लगी सब्जी की फसल को पैरो व सूंड़ से तहस-नहस कर दिया. ड्रिप सिंचाई सिस्टम को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. मोटर को उखाड़ कर फेंक दिया. राजू महतो के अनुसार, उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.
ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात लगातार जारी है. जानकारी देने के बाद भी वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौन साधे हुए हैं. इससे पहले हाथियों ने होन्हे व गोपो गांव में एक दर्जन से अधिक किसानों के खेत में लगी धान व सब्जी की फसल बर्बाद कर दी थी. प्रभावित किसानों ने वन विभाग से हाथियों को खदेड़ने और नुकसान की क्षति-पूर्ति (मुआवजा) की मांग की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment