Search

बोकारो :  छत में साड़ी के फंदे से झूल कर महिला ने आत्महत्या कर ली

Bokaro : बोकारो के हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 9 ए की गली नम्बर 8 क्वार्टर संख्या 1578 में रहने वाली  महिला जानकी देवी द्वारा आत्महत्या किये जाने की खबर है. जानकारी के अनुसार वह छत पर लगी पाइप लाइन में साड़ी का फंदा लगा कर झूल गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है, इस संबंध में हरला थाना के पुलिस अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि महिला मानसिक रूप से बीमार थी. इसे भी पढ़ें : रांची-चतरा">https://lagatar.in/uncle-nephew-shot-dead-on-ranchi-chatra-border/">रांची-चतरा

सीमा पर चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या, टीपीसी उग्रवादियों पर संदेह

लम्बे अर्से से उसका इलाज चल रहा  था

लम्बे अर्से से उसका इलाज चल रहा  था. यह घटना आज सुबह लगभग 6 से 7 बजे की बताई जा रही हैं. जानकी के पति ने बताया कि उसकी पत्नी  आवास के मुख्य दरवाजे पर ताला लगाकर छत पर चली गयी. जब मैं आया तो ताला बंद देखा. जब बगल में पता किया तो किसी को पास कोई जानकारी नहीं थी, ।जिसके बाद मैं छत पर गया तो देखा कि वह फंदे से झूल रही है. जिसकी जानकारी पुलिस को दी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp