Search

बोकारो: चास में सड़क हादसे में युवक की मौत

Bokaro: चास के धर्मशाला मोड़ पर पांडव बस एक विद्युत पोल से टकरा गई. इसके चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान शशि कपूर के रूप में हुई है. वह चास के प्रभात कॉलोनी का निवासी था. जुलूस देखने के लिए सड़क किनारे खड़ा था. तभी विपरीत दिशा से आ रही पांडव बस पोल से टकरा गई. घटना में युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. इसे भी पढ़ें-    किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-jmm-leader-objected-to-distribution-of-old-clothes-said-there-is-no-poor-in-saranda/">किरीबुरु

: पुराने कपड़ों के वितरण पर झामुमो नेता को एतराज, कहा – सारंडा में कोई गरीब नहीं 
उसे घायलावस्था में चास के केएम मेमोरियल अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. वहीं परिजनों ने शव को रखकर सड़क जाम कर दिया. बाद में पुलिस ने परिजनों को समझाकर सड़क से जाम हटवाया. इसे भी पढ़ें-   मां">https://lagatar.in/worship-of-mother-siddhidatri-offering-of-sesame-seeds-attainment-of-accomplishment-and-salvation/">मां

सिद्धिदात्री की पूजा, तिल का लगाये भोग, सिद्धि और मोक्ष की होगी प्राप्ति
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp