Search

बोकारो : ट्रक की चपेट में आने से युवक जख्मी, अस्पताल में भर्ती

Bokaro : जिले के चास थाना स्थित बाइपास रोड के पास सड़क दुर्घटना हो गयी. ट्रक की चपेट में आने से एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया. युवक की पहचान राणा प्रताप नगर निवासी संजीव कुमार सिंह के रूप में हुई है. घटनास्थल पर तुरंत भीड़ जमा हो गयी. स्थानीय टाइगर फोर्स ने जख्मी युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. संजीव कुमार सिंह अभी खतरे से बाहर है. इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-jaitri-river-bridge-which-collapsed-a-year-ago-has-not-been-repaired-yet-people-upset/">लातेहार

: एक साल पहले ध्वस्त हुई जायत्री नदी पुल की अबतक नहीं हुई मरम्मत, लोग परेशान

पुलिस ट्रक को किया जब्त

स्थानीय टाइगर फोर्स ने घटना की जानकारी चास थाना को दी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ट्रक संख्या JHO9AR 7782 को जब्त कर लिया. हालांकि  ट्रक ड्राइवर वहां से फरार हो गया है. थाना प्रभारी मोहम्मद रुस्तम ने बताया कि वो मामले की जांच कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : यूपीए">https://lagatar.in/upa-mlas-asked-time-raj-bhavan-will-ask-governor-if-report-has-come-then-make-it-public-your-excellency/">यूपीए

विधायकों ने राजभवन से मांगा समय, राज्यपाल से कहेंगे अगर रिपोर्ट आ गयी है तो सार्वजनिक करें महामहिम!
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp