बेटे की मौत के ठीक दो महीने बाद दुनिया को कहा अलविदा
बता दें कि शिव कुमार के बेटे जहान की मौत दो महीने पहले ही हुआ था. जहान को ब्रेन ट्यूमर था. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गयी. बेटे की मौत के ठीक दो महीने बाद शिव कुमार ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन पर हर कोई दुख जाहिर कर रहा है.Gutted to hear this news. Incredibly tragic, esp as it happened just two months after the passing of his and Divya’s only child - Jahaan, taken by a brain tumour 2 weeks before his 16th birthday. RIP #ShivkumarSubramaniam">https://twitter.com/hashtag/ShivkumarSubramaniam?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#ShivkumarSubramaniam
">https://t.co/GkW6ATUhhN">https://t.co/GkW6ATUhhN
https://t.co/GkW6ATUhhN
— beena sarwar (@beenasarwar) April">https://twitter.com/beenasarwar/status/1513302911719198726?ref_src=twsrc%5Etfw">April
10, 2022
शिव कुमार के निधन पर सेलेब्स जता रहे शोक
शिव कुमार के निधन की खबर पर बीना सरवर ने दुख जाहिर किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि बहुत ही दुखद खबर. बेटे जहान की मौत के ठीक दो महीने बाद ही उनका निधन हो गया. उनके बेटे जहान को ब्रेन ट्यूमर था. 16वें बर्थडे से पहले ही उसकी मौत हो गयी. इसके अलावा फिल्ममेकर हंसल मेहता और अशोक पंडित ने भी शिव कुमार सुब्रमण्यम के निधन पर दुख जताया है.Grew up watching films he wrote and acted in. Been a neighbour since 2016. My fondest moments here have been watching Mr. Subramaniam and his son Jahaan play downstairs. Jahaan passed away in February, now his father is gone. Heartbreaking. Hope they continue playing upstairs. https://t.co/go4rvzI0tA
">https://t.co/go4rvzI0tA">https://t.co/go4rvzI0tA
— Rahul Desai (@ReelReptile) April">https://twitter.com/ReelReptile/status/1513373515071729672?ref_src=twsrc%5Etfw">April
11, 2022
`मीनाक्षी सुंदरेश्वर`थी शिव कुमार की आखिरी फिल्म
शिव कुमार सुब्रमण्यम आखिरी बार फिल्म `मीनाक्षी सुंदरेश्वर` में नजर आये थे. इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा मुख्य किरदार में थीं. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग और किरदार को काफी पसंद किया गया था. एक्टर के अचानक निधन का कारण क्या है. ये अभी साफ नहीं हो पाया है, लेकिन उनके यूं अचानक से इस दुनिया को अलविदा कहने से हर किसी की आंखों को नम कर दिया है. इसे भी पढ़े : शेयर">https://lagatar.in/slow-start-of-the-stock-market-sensex-fell-410-points-hcl-tech-fell-1-76-percent/">शेयरबाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स 410 अंक टूटा, एचसीएल टेक के शेयर 1.76 फीसदी लुढ़के
`परिंदा` फिल्म के लिए किया गया था सम्मानित
बता दें कि शिव कुमार कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में भी नजर आ चुके हैं. साथ ही वो कुछ फिल्मों का स्क्रीनप्ले भी लिख चुके हैं. एक्टर ने विधू विनोद चोपड़ा की फिल्म `परिंदा` और सुधीर मिश्रा की फिल्म `हजारों ख्वाहिशें ऐसी` का स्क्रीनप्ले लिखा था. इन दोनों फिल्मों के लिए शिव कुमार को सम्मानित किया गया था. शिव कुमार ने `2 स्टेट्स`, `तीन पत्ती`, `प्रहार` और रानी मुखर्जी स्टारर `हिचकी` में भी नजर आये थे. शिव कुमार सुब्रमण्यम ने टीवी शो `मुक्ति बंधन` में भी काम किया था. इसे भी पढ़े : BIG">https://lagatar.in/big-breaking-jharkhand-news-army-team-rescuing-tourists-trapped-in-deoghar-ropeway/">BIGBREAKING : देवघर रोपवे में फंसे पर्यटकों की रेस्क्यू करने में जुटी सेना [wpse_comments_template]

Leave a Comment