Search

बॉलीवुड एक्टर-स्क्रीनराइटर शिव कुमार सुब्रमण्यम का निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर

LagatarDesk : बॉलीवुड इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आयी है. मशहूर एक्टर और स्क्रीनराइटर शिव कुमार सुब्रमण्यम का देर रात निधन हो गया. हालांकि एक्टर का निधन की वजहों का पता नहीं चल पाया है. इस खबर के बाद फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गयी है. जानकारी के मुताबिक, शिव सुब्रमण्यम का अंतिम संस्कार 11 अप्रैल को सुबह 11 बजे मोक्षधाम हिंदू श्मशानभूमि में किया जायेगा.

बेटे की मौत के ठीक दो महीने बाद दुनिया को कहा अलविदा

बता दें कि शिव कुमार के बेटे जहान की मौत दो महीने पहले ही हुआ था. जहान को ब्रेन ट्यूमर था. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गयी. बेटे की मौत के ठीक दो महीने बाद शिव कुमार ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन पर हर कोई दुख जाहिर कर रहा है.  

शिव कुमार के निधन पर सेलेब्स जता रहे शोक

शिव कुमार के निधन की खबर पर बीना सरवर ने दुख जाहिर किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि बहुत ही दुखद खबर. बेटे जहान की मौत के ठीक दो महीने बाद ही उनका निधन हो गया. उनके बेटे जहान को ब्रेन ट्यूमर था. 16वें बर्थडे से पहले ही उसकी मौत हो गयी. इसके अलावा फिल्ममेकर हंसल मेहता और अशोक पंडित ने भी शिव कुमार सुब्रमण्यम के निधन पर दुख जताया है.

`मीनाक्षी सुंदरेश्वर`थी शिव कुमार की आखिरी फिल्म

शिव कुमार सुब्रमण्यम आखिरी बार फिल्म `मीनाक्षी सुंदरेश्वर` में नजर आये थे. इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा मुख्य किरदार में थीं. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग और किरदार को काफी पसंद किया गया था. एक्टर के अचानक निधन का कारण क्या है. ये अभी साफ नहीं हो पाया है, लेकिन उनके यूं अचानक से इस दुनिया को अलविदा कहने से हर किसी की आंखों को नम कर दिया है. इसे भी पढ़े : शेयर">https://lagatar.in/slow-start-of-the-stock-market-sensex-fell-410-points-hcl-tech-fell-1-76-percent/">शेयर

बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स 410 अंक टूटा, एचसीएल टेक के शेयर 1.76 फीसदी लुढ़के

`परिंदा` फिल्म के लिए किया गया था सम्मानित

बता दें कि शिव कुमार कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में भी नजर आ चुके हैं. साथ ही वो कुछ फिल्मों का स्क्रीनप्ले भी लिख चुके हैं. एक्टर ने विधू विनोद चोपड़ा की फिल्म `परिंदा` और सुधीर मिश्रा की फिल्म `हजारों ख्वाहिशें ऐसी` का स्क्रीनप्ले लिखा था. इन दोनों फिल्मों के लिए शिव कुमार को सम्मानित किया गया था. शिव कुमार ने `2 स्टेट्स`, `तीन पत्ती`, `प्रहार` और रानी मुखर्जी स्टारर `हिचकी` में भी नजर आये थे. शिव कुमार सुब्रमण्यम ने टीवी शो `मुक्ति बंधन` में भी काम किया था. इसे भी पढ़े : BIG">https://lagatar.in/big-breaking-jharkhand-news-army-team-rescuing-tourists-trapped-in-deoghar-ropeway/">BIG

BREAKING : देवघर रोपवे में फंसे पर्यटकों की रेस्क्यू करने में जुटी सेना [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp