Lagatar desk : सनी देओल स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के पहले दिन से ही जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने न सिर्फ ओपनिंग डे पर शानदार कमाई की, बल्कि वीकएंड और गणतंत्र दिवस के मौके पर छप्परफाड़ कलेक्शन करते हुए कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. रिलीज के चौथे दिन फिल्म ने अब तक की सबसे बड़ी सिंगल-डे कमाई दर्ज की.
चौथे दिन 59 करोड़ की बंपर कमाई
‘बॉर्डर 2’ ने सिनेमाघरों में गणतंत्र दिवस से चार दिन पहले दस्तक दी थी.ओपनिंग डे पर फिल्म ने 30 करोड़ रुपये कमाए जबकि दूसरा दिन: 36.50 करोड़ रुपये और तीसरे दिन: 54.50 करोड़ रुपये चौथा दिन (26 जनवरी): 59 करोड़ रुपये गणतंत्र दिवस पर आई इस उछाल के साथ यह फिल्म रिलीज के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने में सफल रही.
अब तक कितना रहा कुल कलेक्शन
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ‘बॉर्डर 2’ अब तक करीब 180 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. हालांकि फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर 200 करोड़ क्लब में शामिल होने से चूक गई, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि पांचवें दिन यह आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी.
वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी दमदार प्रदर्शन
फिल्म ने सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस ही नहीं, बल्कि वर्ल्डवाइड भी शानदार प्रदर्शन किया है.अब तक ‘बॉर्डर 2’ ने 239.20 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है. जनवरी में रिलीज हुई भारतीय फिल्मों की सूची में यह दूसरे स्थान पर पहुंच चुकी है. इसने साउथ की फिल्म ‘द राजा साब’ (205.66 करोड़ रुपये) को पीछे छोड़ दिया है.
चौथे दिन की कमाई में इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
चौथे दिन के कलेक्शन के मामले में ‘बॉर्डर 2’ ने कई बड़ी फिल्मों को मात दी है:
पठान (शाहरुख खान): 51.5 करोड़
गदर 2 (सनी देओल): 38.70 करोड़
फाइटर (ऋतिक रोशन): 29 करोड़
छावा: 24 करोड़
धुरंधर: 23.25 करोड़
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment