Search

दोनों क्रांतिकारियों ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी : चंद्रप्रकाश चौधरी

Ramgarh: रामगढ़ चुट्टू पालू घाटी में शनिवार को वीर शहीद शेख भिखारी एवं टिकैत उमराव सिंह का शहादत दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न दलों के नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. शहादत दिवस कार्यक्रम में मोमिन कॉन्फ्रेंस मार्क्सवादी समन्वय समिति भाकपा माले, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, आजसू पार्टी, किसान बेरोजगार संघर्ष मोर्चा और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता पहुंचे. इस अवसर पर विधायक ममता देवी, खिजरी के विधायक राजेश कच्छप, मासस विधायक अरूप चटर्जी, मोमिन कॉन्फ्रेंस के प्रदेश अध्यक्ष आबिद अली अंसारी, रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी और गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी पहुंचे. इसे भी पढ़ें-  पंजाब">https://lagatar.in/shocking-disclosure-in-punjab-governments-report-allegations-of-bathinda-ssp-that-ferozepur-ssp-allowed-the-protesters-to-go-in-the-route-of-pm-modi/">पंजाब

सरकार की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा ! बठिंडा एसएसपी का आरोप, फिरोजपुर एसएसपी ने प्रदर्शनकारियों को पीएम मोदी के रूट में जाने दिया         

सभी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी

सभी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर गरीबों के बीच कंबल का भी वितरण किया गया. गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि अत्याचारी ब्रिटिश हुकूमत के विरुद्ध प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान दोनों क्रांतिकारियों ने अंग्रेजों को नाकों चने चबवा दिए. देश के लिए लड़ते हुए इन्होंने प्राणों की आहुति तक दे डाली. रामगढ़ विधायक ममता देवी ने कहा कि झारखंड के शहीदों को सरकार सम्मान देने का काम कर रही है. इन वीर शहीदों को भी और उनके आश्रितों को भी सरकार सम्मान देने का काम करेगी. विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि कोविड के कारण इस स्थल को पर्यटक के रूप में विकसित करने के लिए शिलान्यास करना था. लेकिन कोविड गाइडलाइन के कारण स्थगित कर दिया गया. इसे भी पढ़ें-  केरल">https://lagatar.in/kerala-governor-arif-mohammad-khan-visited-mahakal-tample-in-ujjain-offered-prayers-by-law/">केरल

के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उज्जैन में महाकाल के दर्शन किये, विधि-विधान से पूजा अर्चना की           
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp