Patna: बीपीएससी 64वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. मुख्य परीक्षा में सफल 3799 उम्मीदवारों का साक्षात्कार हुआ था. इस परीक्षा से राज्य को 1465 सीटों के बदले 1454 अधिकारी मिले हैं. बिहार प्रशासनिक सेवा के अनुमंडल पदाधिकारी व वरीय उप समाहर्ता के 28, बिहार पुलिस सेवा के 40, वाणिज्य कर पदाधिकारी 10, बिहार कारा सेवा के काराधीक्षक दो, आपूर्ति निरीक्षक 223, राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष 571, नगर कार्यपालक पदाधिकारी सात, प्रखंड पंचायत पदाधिकारी के 133 पद पर नियुक्ति की गई है. हालांकि कि मुख्य परीक्षा में सफल 3799 उम्मीदवारों में से 3671 उम्मीदवारों ही साक्षात्कार में शामिल हुए. इस इन्टरव्यू में 128 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे. फाइनल परीक्षा में 1,454 सफल हुए. अब तक का यह सबसे अधिक सीट रहा है.
दूसरे नंबर पर विद्यसागर, तीसरे नंबर पर अनुराग
इस परीक्षा में ओम प्रकाश गुप्ता टॉपर रहे हैं. उन्हें बिहार प्रशासनिक सेवा संवर्ग मिलेगा. विद्यासागर, अनुराग आनंद, विशाल, शशांक बर्नवाल, अजीत कुमार, आलोक कुमार, निखिल कुमार, राघवेंद्र मणि त्रिपाठी और दीपक कुमार क्रमश: पहले से दसवें स्थान तक रहे हैं. हालांकि टॉप टेन में कोई महिला शामिल नहीं है.
इसे भी पढ़ें- बक्सर का बैंक मैनेजर जालसाजी के आरोप में पटना से गिरफ्तार
पौने पांच लाख युवाओं ने किया था आवेदन
आयोग के परीक्षा नियंत्रक सह संयुक्त सचिव अमरेंद्र कुमार ने बताया कि 24 विभागों के लिए 1465 पदों पर नियुक्ति के लिए 4,71,581 आवेदन आए थे. इसके लिए पीटी परीक्षा 16 दिसंबर 2018 को आयोजित किया गया. इसमें 2,95,444 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिनमें से 19,109 सफल हुए. मुख्य परीक्षा के लिए 18,534 ने फार्म भरा. इसके लिए जुलाई 2019 में परीक्षा आयोजित हुई. इसमें 15,841 शामिल हुए. मुख्य परीक्षा में 3,799 सफल हुए. जिनका साक्षात्कार 1 दिसम्बर 2020 से 10 फरवरी 2021 तक कराया गया. हालांकि इस इस परीक्षा में 38 दिव्यांग सहित 43 उम्मीदवारों का मेडिकल कराया गया. इसके बाद फाइनल परीक्षा में 1,454 सफल हुए. अब तक का यह सबसे अधिक सीट रहा है.
इसे भी पढ़ें- भागलपुर पुलिस ने छापेमारी कर शराब पार्टी में शामिल 7 लोगों को किया गिरफ्तार
अलग-अलग वर्गों के कट ऑफ में अधिक अंतर नहीं
आयोग से मिली जानकारी के अनुसार सामान्य वर्ग के लिए कट ऑफ मार्क्स 535, सामान्य महिला के लिए 513, एससी 490, एससी महिला 490, एसटी 514, एससी महिला 513, ईबीसी 516, इबीसी महिला 495, पिछड़ा वर्ग 535, पिछड़ा महिला 511 कटऑफ मार्क्स पर सफल हुए.
इसे भी पढ़ें- देवघर पुलिस ने 8 साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार, 19 मोबाइल बरामद
चार साल के बाद मुकाम पर भर्ती प्रक्रिया
यह भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2017 में शुरू हुई थी, जो करीब चार साल बाद मुकाम पर पहुंचने वाली है। पिछले साल कोरोना के रूप में नई और खतरनाक महामारी सामने आने के बाद इसके साक्षात्कार में विलंब हुआ तो इस साल दूसरी लहर के खतरनाक रूप अख्तियार करने के कारण रिजल्ट जारी होने में विलंब हुआ। बिहार लोक सेवा आयोग इस परीक्षा का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट (http://www.bpsc.bih.nic.in/) पर जारी किया है. रिजल्ट पेज पर सीधे पहुंचने के लिए यहां (BPSC 64th Result) क्लिक करें.
इसे भी पढ़ें- राहत की खबरः यात्री बढ़ने से बिहार जाने वाली 20 ट्रेनों का फेरा बढ़ा