LagatarDesk : शेयर बाजार में पिछले दो दिनों से बिकवाली का दौर था. लेकिन एक बार फिर शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. सेंसेक्स 58800 और निफ्टी 17600 के पार पहुंच गया है. बुधवार को सेंसेक्स 288.34 अंक चढ़कर 58864.71 के लेवल पर शुरू हुआ है. जबकि निफ्टी 90.80 अंकों की मजबूती के साथ 17621.10 के स्तर पर खुला है.
एशियन पेंट्स के शेयर 1.05 फीसदी लुढ़के
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 25 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 5 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड भारती एयरटेल के शेयरों में सबसे अधिक 1.34 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. जबकि एशियन पेंट्स के शेयरों में सबसे अधिक 1.05 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है.
इसे भी पढ़े : सिंगर मिलिंद गाबा ने प्रिया बेनीवाल से की सगाई, कपल ने रोमांटिक गाने पर किया डांस
ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर
आज के टॉप गेनर की लिस्ट में भारती एयरटेल, आईटीसी, टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो और एचयूएल के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में एशियन पेंट्स, डॉ रेड्डीज लैब्स, टाइटन इंड, नेस्ले और टीसीएस के शेयर शामिल हैं.
इसे भी पढ़े : अमेरिका के ब्रुकलिन स्टेशन पर गैस मास्क पहने शख्स ने धुआंधार फायरिंग की, 20 घायल
बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में बढ़त
बीएसई सेंसेक्स में कोटक महिंद्रा बैंक, सनफार्मा, विप्रो, मारुति सुजुकी, बजाज फिनसर्व, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज फाइनेंस के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक, पावरग्रिड, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और एनटीपीसी के शेयर भी हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं.
इसे भी पढ़े : 17 माह के पीक पर खुदरा महंगाई दर, मार्च में 6.95 फीसदी रही, तेल के दाम में 18.79 फीसदी की उछाल