Search

तीन दिनों की गिरावट पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स में 294 अंकों की बढ़त, एशियन पेंट्स के शेयर 1.78 फीसदी लुढ़के

LagatarDesk :  ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेतों के बीच शेयर बाजार में तीन दिनों से जारी गिरावट आज थम गयी. बुधवार को शेयर मार्केट तेजी के साथ खुला है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बुधवार को हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 127.68 अंक फिसलकर 57863.4 के लेवल पर खुला. वहीं निफ्टी 35.85 अंक गिरकर 17205.15 के स्तर पर शुरू हुआ. हालांकि थोड़े दर के बाद सेंसेक्स 294.43 अंकों की तेजी के साथ 57441.75 के लेवल पर ट्रेड करने लगा. जबकि निफ्टी 80.90 अंक चढ़कर 17064.4 के स्तर पर पहुंच गया. (पढ़ें, पीएम">https://lagatar.in/hearing-in-supreme-court-against-pm-modis-demonetisation-today-there-will-be-live-streaming-of-proceedings/">पीएम

मोदी की नोटबंदी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग होगी)

पावरग्रिड के शेयरों में 2.74 फीसदी की बढ़त

आईटी, रियल्टी, एफएमसीजी, बैंकिंग शेयरों में आज खरीदारी देखने को मिल रही है. हालांकि मेटल और ऑयल एंड गैस सेक्टर्स में दबाव देखा जा रहा है. आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 25 शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. जबकि 5 शेयर लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड पावरग्रिड के शेयरों में 2.74 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. जबकि एशियन पेंट्स के शेयरों में 1.78 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. इसे भी पढ़ें : आरजेडी">https://lagatar.in/rjd-supremo-lalu-prasad-yadav-went-to-singapore-for-treatment-suffering-from-kidney-problem/">आरजेडी

सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इलाज के लिए गये सिंगापुर, किडनी की समस्या से जूझ रहे

सेंसेक्स और निफ्टी पर आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

बीएसई सेंसेक्स पर लिस्टेड आज के टॉप गेनर की लिस्ट में पावरग्रिड, एचसीएल टेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी और एक्सिस बैंक के शेयर शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर की श्रेणी में एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, डॉ रेड्डीज लैब्स, लार्सन एंड टुब्रो और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर शामिल हैं. निफ्टी पर टॉप गेनर की लिस्ट में एचसीएल टेक, बजाज फिनसर्व, अदानी पोर्ट्स, एशियन पेंट्स और पावर ग्रिड के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में मारुति, टाटा स्टील, हिंडाल्को, ओएनजीसी, आईसीआईसीआई बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : UIDAI">https://lagatar.in/have-made-aadhar-card-10-years-ago-then-get-your-details-updated-otherwise-there-will-be-trouble/">UIDAI

की सलाह, 10 साल पहले बने आधार कार्ड को करवा लें अपडेट, वरना होगी परेशानी

ये शेयर भी मजबूती के साथ कर रहे कारोबार

बीएसई सेंसेक्स में टेक महिंद्रा, विप्रो, सनफार्मा, इंडसइंड बैंक, टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंफोसिस, रिलायंस, कोटक महिंद्रा बैंक और एचयूएल के शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. इसके अलावा टाइटन इंड, एचडीएफसी, बजाज फिनसर्व, नेस्ले, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, आईटीसी, एसबीआई और मारुति सुजुकी के शेयर भी बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : शिखर">https://lagatar.in/shikhar-dhawans-new-innings-begins-debuting-with-the-film-double-xl-sonakshi-huma-will-also-be-seen/">शिखर

धवन की नयी पारी शुरू, फिल्म ‘डबल XL’ से कर रहे डेब्यू, सोनाक्षी-हुमा भी आयेंगी नजर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp