Search

Big Breaking: धनबाद जज मौत मामले में CBI ने दर्ज किया केस

Ranchi: धनबाद में जज उत्तम आनंद मौत मामले में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. दिल्ली स्पेशल क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मामले की सीबीआई जांच की अनुशंसा की थी. सीएम की अनुशंसा पर ही सीबीआई ने केस दर्ज किया है. एक दिन पहले हाईकोर्ट ने भी सीबीआई को निर्देश दिया था कि तुरंत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू करें.

क्या है मामला

28 जुलाई को धनबाद में मॉर्निंग वॉक के दौरान एक ऑटो के धक्के से जज उत्तम आनंद की मौत हो गई थी. झारखंड पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में प्रयुक्त ऑटो और उसके ड्राइवर को धर दबोचा था. मुख्यमंत्री की पहल पर मामले की त्वरित अनुसंधान और दोषियों को दबोचने के लिए एसआइटी का गठन किया गया था.

हाईकोर्ट ने कहा था तुरंत जांच शुरू करे सीबीआई

झारखंड हाईकोर्ट ने मंगलवार इस मामले में सुनवाई के दौरान कहा था कि सीबीआई जल्द इस केस की जांच करे. चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत ने जज की मौत मामले की सुनवाई के दौरान यह निर्देश सीबीआई के अधिवक्ता का जवाब सुनने के बाद दिया था. सीबीआई की ओर से बताया गया कि राज्य सरकार की अनुशंसा का पत्र सीबीआई को मंगलवार को ही मिला था. इसे भी पढ़ें- जज">https://lagatar.in/high-court-raised-serious-questions-in-the-death-of-judge-uttam-anand-asked-why-was-the-fir-registered-late-by-7-and-a-half-hours/123961/">जज

उत्तम आनंद की मौत मामले में हाईकोर्ट ने उठाये गंभीर सवाल, पूछा- साढ़े 7 घंटे देर से क्यों दर्ज हुई प्राथमिकी?

जज मौत मामले में ऑटो चालक समेत दो की हुई थी गिरफ्तारी

जज उत्तम आनंद की मौत के मामले में ऑटो चालक समेत दो आरोपियों को पुलिस ने बीते 29 जुलाई को गिरिडीह से गिरफ्तार कर लिया था. जज को टक्कर मारने वाले ऑटो को भी बरामद कर लिया गया था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp