alt="BREAKING : रांची के हरमू में प्रेम प्रकाश के दो ठिकानों पर ED की छापेमारी" width="600" height="400" /> प्रेम प्रकाश के हरमू स्थित घर पर छापेमारी करती ईडी की टीम [/caption] आईएएस पूजा सिंघल प्रकरण में ईडी की जांच लगातार जारी है. मंगलवार को ईडी ने रांची में विशाल चौधरी और निशित केसरी के ठिकाने पर छापेमारी की. ईडी ने विशाल चौधरी को हिरासत में लिया था. इसके अलावा अशोक नगर रोड नंबर - 6 स्थित आवास से पांच करोड़ रुपये की बरामदगी भी हुई थी. ईडी को नोट गिनने के लिए दो मशीनें लानी पड़ी थीं.
कई ब्यूरोक्रेट्स का करीबी है विशाल
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रेड के बाद चर्चा में आए विशाल चौधरी के कई राज हैं और उसके कई राजदार भी हैं. राज्य के कई ब्यूरोक्रेट्स, जो रात के अंधेरे में अपनी महंगी गाड़ियां दूर खड़ी कर पैदल चलकर विशाल चौधरी के घर पहुंचते थे. विशाल चौधरी के घर में कौन-कौन आते थे. कैसे आते थे. वहां कैसे होती थी उनकी आवभगत यह सब स्थानीय लोगों से छिपी नहीं है. स्थानीय लोगों ने बताया कि हर दिन रात के अंधेरे में कई बड़े अधिकारी विशाल चौधरी के अशोक नगर रोड नंबर -6 स्थित घर पर में आते थे. लेकिन उनकी गाड़ियां विशाल चौधरी के घर के पास नहीं बल्कि रोड नंबर-6 के बाहर अरगोड़ा-कडरू सड़क पर पार्क होती थीं. वहां से अधिकारी पैदल चलकर उसके घर पहुंचते थे. लोगों ने यह भी बताया कि सचिव रैंक के एक अधिकारी सप्ताह में 4 दिन विशाल चौधरी के घर पहुंचते थे और वहां महफिलें जमती थीं. इसे भी पढ़ें -IAS">https://lagatar.in/ias-pooja-singhal-prisoner-no-1187/">IASपूजा सिंघल – कैदी नंबर- 1187 [wpse_comments_template]

Leave a Comment