Search

Breaking : किसानों ने पीएम के फैसले का किया स्वागत, राकेश टिकैत ने कहा - किसान आंदोलन वापस नहीं होगा

Lagatar Desk पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए शुक्रवार को तीनों कृषि कानून वापस लेने का फैसला किया है. सरकार के इस फैसले का आंदोलन कर रहे किसानों ने स्वागत किया है. किसान संगठनों ने कहा कि शनिवार को एक बैठक का आयोजन किया जायेगा. जिसके बाद वापस लिए कृषि कानूनों पर वो अपनी रणनीति तैयार करेंगे. इसे भी पढ़ें - अराध्या">https://lagatar.in/aaradhya-is-about-to-get-the-company-aishwarya-rai-is-going-to-become-a-mother-for-the-second-time/">अराध्या

को मिलने वाली है कंपनी, दूसरी बार मां बनने वाली हैं ऐश्वर्या राय!

राकेश टिकैत ने कहा- किसान आंदोलन वापस नहीं लेंगे 

बता दें कि लगभग 1 साल से किसान दिल्ली के बॉर्डरों पर आंदोलन कर रहे है. किसान केंद्र सरकार द्वारा लायी तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे थे. इस दौरान कई किसानों की जान भी चली गयी है. अब ये कानून वापस लिये जाने के बाद किसानों में काफी खुशी है. वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन तब ही वापस होगा जबतक संसद में कानून वापस नहीं होगा. इसे भी पढ़ें -  हज़ारीबाग़">https://lagatar.in/the-condition-of-the-bus-stop-at-hazaribagh-is-in-a-shambles/">हज़ारीबाग़

के बस पड़ाव का हाल एकदम फटेहाल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp