Search

BREAKING : राज्यपाल रमेश बैस दिल्ली रवाना, तरह-तरह की चर्चाएं शुरू

Ranchi : झारखंड में राजनीतिक हलचल एक बार फिर तेज हो गई है. आज सुबह झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस अचानक दिल्ली रवाना हो गये हैं. राज्यपाल के दिल्ली जाने की सूचना के बाद से ही तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी हैं. बता दें कि गुरुवार की शाम यूपीए प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की थी. यूपीए प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से अपनी स्थिति स्पष्ट करने की मांग की थी. राज्यपाल ने यूपीए नेताओं से  कहा था कि इलेक्शन कमीशन से मंतव्य आया है. दो दिनों में राजभवन स्थिति स्पष्ट कर दिया जायेगा. पढ़ें - पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-dedicated-ins-vikrant-to-the-service-of-the-nation-said-india-is-witnessing-the-sunrise-of-a-new-future/">पीएम

मोदी ने आईएनएस विक्रांत को देश सेवा में समर्पित किया, कहा, भारत नये भविष्य के सूर्योदय का साक्षी बन रहा है
इसे भी पढ़ें -ममता">https://lagatar.in/mamta-praise-rashtriya-swayamsevak-sangh-then-bjp-sangh-along-with-congress-owaisi-left-also-made-attack/">ममता

को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तारीफ पड़ी भारी, भाजपा, संघ के साथ कांग्रेस, ओवैसी, लेफ्ट ने भी हल्ला बोला

इलेक्शन कमीशन के मंतव्य पर पीएम और गृह मंत्री से चर्चा करेंगे

इसके बाद शाम साढ़े चार बजे हेमंत सरकार के कैबिनेट ने 5 सितंबर को विधानसभा का विशेष सत्र आहूत करने का निर्णय ले लिया. इसी बीच आज राज्यपाल का दिल्ली जाना कई तरह के संकेत दे रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राज्यपाल दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मिल सकते हैं. यह भी कहा जा रहा है कि राज्यपाल न केवल इलेक्शन कमीशन के मंतव्य पर पीएम और गृह मंत्री से चर्चा करेंगे. साथ ही साथ राज्य की ताजा राजनीतिक हालात को लेकर भी चर्चा करें. अब राज्य की निगाहें राज्यपाल के दिल्ली दौरे पर टिकी हुई है. इसे भी पढ़ें -पूर्व">https://lagatar.in/the-difficulties-of-former-minister-kartikeya-kumar-increased-the-court-rejected-the-anticipatory-bail-plea-sushil-modi-said-arrest-without-delay/">पूर्व

मंत्री कार्तिकेय कुमार की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका की खारिज, सुशील मोदी ने कहा- अविलंब हो गिरफ्तारी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp