Ranchi: मांडर विधानसभा उपचुनाव में यूपीए उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की ने बाजी मार ली है. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार गंगोत्री कुजूर को 23 हजार से ज्यादा मतों से मात दी है. इसकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है. ताजा जानकारी के अनुसार, कांग्रेस उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की को कुल 95062 मत मिले हैं. जबकि बीजेपी उम्मीदवार गंगोत्री कुजूर को 71 हजार 545 वोट मिले हैं. वहीं एमआइएम उम्मीदवार देव कुमार धान तीसरे नंबर पर रहे हैं. उन्हें 22395 वोट मिले हैं. इसे पढ़ें-
नियम">https://lagatar.in/strictness-on-rule-breakers-2497-driving-licenses-canceled-in-last-five-months/">नियम
तोड़ने वालों पर सख्ती, पिछले पांच महीने में 2497 ड्राइविंग लाइसेंस रद्द [caption id="attachment_341453" align="aligncenter" width="750"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/11-39.jpg"
alt="" width="750" height="465" />
पिता बंधु तिर्की के साथ विक्ट्री साइन दिखातीं शिल्पी नेहा तिर्की[/caption]
शुरू से ही आगे रहीं शिल्पी नेहा तिर्की
बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की
लगातार">http://lagatar.in">
लगातार शुरू से ही आगे रहीं. उन्होंने पहले राउंड से आखरी तक बीजेपी उम्मीदवार गंगोत्री कुजूर पर बढ़त बनाये रखा. कांग्रेस उम्मीदवार की जीत से पार्टी में जश्न का माहौल है. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में आतिशबाजी और ढोल-नगाड़े की गूंज सुनाई दे रही है. कांग्रेस नेता एकदूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें-
अग्निपथ">https://lagatar.in/jharkhand-congress-will-conduct-one-day-satyagraha-in-all-assembly-constituencies-on-monday-in-protest-against-agneepath-scheme/">अग्निपथ
योजना के विरोध में सोमवार को सभी विधानसभा क्षेत्र में एक दिवसीय सत्याग्रह करेगी झारखंड कांग्रेस पिता की विरासत संभालने वाली दूसरी महिला विधायक
शिल्पी झारखंड में पिता की विरासत संभालने वाली दूसरी अविवाहित महिला विधायक बन गई हैं. इससे पहले कांग्रेस की ही बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने पिता की विरासत संभाली है. वो विधानसभा में जोर-शोर से क्षेत्र की आवाज उठाती रही हैं. वहीं शिल्पी ने नोएडा में बड़ी कंपनी की नौकरी छोड़कर राजनीति में हाथ आजमाया और पहली ही बार में ही विधायक चुनी गईं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment