कच्चे तेल की सप्लाई में गिरावट की आशंका
रिपोर्ट्स की मानें कैस्पियन पाइपलाइन कंसोर्शियम से कच्चे तेल की सप्लाई में गिरावट देखने को मिलेगी. जिससे ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की सप्लाई में और गिरावट की आशंका है. इस खबर के बाद ही ब्रेंट क्रूड एक बार फिर बढ़त के साथ 120 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर गया है. इसे भी पढ़े : मद्रास">https://lagatar.in/madras-high-court-said-god-alone-is-vip-people-are-frustrated-with-vip-culture-in-temples-guidelines-issued/">मद्रासहाईकोर्ट ने कहा, भगवान अकेले VIP हैं, लोग मंदिरों में वीआईपी संस्कृति से हताश, दिशा निर्देश जारी
150 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को छू सकता है कच्चे तेल के दाम
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिग्गज इंटरनेशनल कमोडिटी ट्रेडर डाउग किंग ने कच्चे तेल 150 डॉलर प्रति बैरल तक छूने की भविष्यवाणी की है. डाउग किंग ने कहा है कि रूस यूक्रेन के कारण कच्चे तेल के दामों में तेजी रहने की उम्मीद है. दूसरी तरफ कोरोना के मामले घटने के चलते लोग ज्यादा यात्रा कर रहे हैं. जिससे तेल की मांग में उछाल आयेगा.यूरोपीय यूनियन रूस के पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स पर लगा सकता है बैन
दरअसल यूरोपियन यूनियन द्वारा रूस के पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स पर बैन लगाये जाने के आसार के कारण कच्चे तेल के दामों में देखी जा रही है. यूरोपीय यूनियन इस हफ्ते रूस के कच्चे तेल खरीदने पर रोक लगाने पर विचार कर सकता है. पहले ही रूस पर कई प्रकार के आर्थिक प्रतिबंध लगाये जा चुके हैं. इसे भी पढ़े : Russia-Ukraine">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-30-thousand-nato-soldiers-are-doing-maneuvers-on-the-russian-border-world-war-is-looming/">Russia-UkraineWar: रूस बॉर्डर पर नाटो के 30 हजार सैनिक कर रहे युद्धाभ्यास, मंडरा रहा है विश्वयुद्ध का साया!
कच्चे तेल की सप्लाई रूकी तो दाम में और आयेगा उबाल
मालूम हो कि रूस दुनिया के बड़े तेल उत्पादक देशों में शामिल है. रूस, यूरोप को उसके कुल खपत का 35 फीसदी कच्चा तेल सप्लाई करता है. तो रूस दूनिया में कच्चे तेल का दूसरा सबसे बड़ा एक्सपोर्टर है. भारत भी रूस से कच्चा तेल खरीदता है. दुनिया में 10 बैरल तेल जो सप्लाई की जाती है उसमें एक डॉलर रूस से आता है. ऐसे में कच्चे तेल की सप्लाई बाधित होने से कीमतों में और अधिक तेजी आ सकती है. इसे भी पढ़े : भारी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-heavy-fall-sensex-fell-by-495-points-kotak-mahindra-bank-was-the-top-loser/">भारीगिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 495 अंक लुढ़का, कोटक महिंद्रा बैंक टॉप लूजर [wpdiscuz-feedback id="lewjr8mat2" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment