Search

पुल निर्माण को दी जा रही गति, बेहतर होगी कनेक्टिविटी, 693 करोड़ का चल रहा प्रोजेक्ट

Ranchi :  झारखंड में राजधानी रांची सहित पूरे प्रदेश में पुल निर्माण को गति दी जा रही है. बेहतर क्नेक्टिविटी के लिए 28 पुल निर्माण का काम चल रहा है. पूरा प्रोजेक्ट लगभग 693 करोड़ का है. इन प्रोजेक्ट का उद्देश्य राज्य में यातायात की सुविधा में सुधार करना और लोगों के लिए आवागमन को आसान बनाना है.

 

 

इन पुलों का निर्माण हुआ पूरा


चैनपुर नौगोन रोड, चैनपुर घाघरा रोड, कामडारा बेड़ो रोड,रजरप्पा रोड का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. वहीं सरायकेला-खरसांवा में संजय नदी पर बन रहे पुल का निर्माण कार्य 90 फीसदी, कांड्रा–चांडिल रोड पर बन रहे पुल का काम 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है. नवागढ़ से तोपचांची सड़क पर बन रहे पुल का काम 92 फीसदी और रूक्का-सालन–गोंदलीपोखर के बीच बन रहे पुल का काम 94 फीसदी पूरा हो चुका है. 

 

ये प्रोजेक्ट भी जल्द होंगे शुरू


डालटनगंज बाइपास सड़क: डालटनगंज शहर के लिए बाइपास सड़क बनाने की योजना बनाई गई है, जिससे शहर में यातायात की समस्या कम होगी और आवागमन सुचारू रूप से चल सकेगा.

गुमला जिले में पुल: गुमला जिले के बसिया के पास साउथ कोयल नदी पर एक उच्च स्तरीय पुल बनाने की योजना तैयार की गई है, जिससे गुमला-बसिया के लोगों को आवागमन के लिए बेहतर और सुगम मार्ग मिलेगा.

हरमू नदी पर पुल: रांची के हिंदीपीढ़ी से नयाटोली रोड के बीच हरमू नदी पर एक उच्च स्तरीय पुल बनाया जाएगा, जिससे क्षेत्र में यातायात की सुविधा में सुधार होगा.

 

कौन–कौन से पुल निर्माण के चल रहे प्रोजेक्ट

कहां बन रहा पुल  कितना लागत(लाख में)
मुसाबनी-डुमरिया-ओडिशा बॉर्डर 3993.31
स्वर्णरेखा नदी पर घोड़ाबांधा 1366.88
स्वर्णरेखा नदी, धालधूम गढ़ 1268.32
गोविंदपुर बाइपास, केबलस्टे ब्रिज 16353.98
संजय नदी, सरायकेला 692.86
कांड्रा-चांडिल रोड़ 1837.00
तीनपहाड़ रोड 9394.54
फतना-हिरणपुर रोड 591.03
बोरिया बाजार लिंक रोड 681.95
चंद्रपुरा-गोविंदपुर रोड   4008.01
कोनार नदी, बोकारो  693.32
डुमरी-बेरमो नवाडीह रोड 1474.22
रजरप्पा रोड 1513.99
मुगमा-चिरकुंडा रोड़ 5433.16
नवागढ़ से तोपचांची सड़क 687.88
हेसापोड़ा से कुसुमडीह सड़क 1149.58
विश्रामपुर से बेलहारा 1187.41
लेस्लीगंज से एकहारा रोड 2393.92
कनहर नदी के समीप धुरकी ब्लॉक 2712.00
लातेहार-सरयू कोरम रोड 610.92
गिरिडीह देवघर रोड 675.87
चैनपुर-नौगेन रोड 675.87
चैनपुर-घाघरा रोड 2072.19
कामडारा बेड़ो रोड 1137.63
भंडरा से सेन्हा रोड 1054.70
रूक्का-सालन-गोंदलीपोखर 3641.60
रांची हटिया स्टेशन 1192.84
सोनाहातू मिलन चौक  863.79

 

 


          
       
       
 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp