Search

आंखों की ज्योति लौटाना पुनीत कार्य : CS लातेहार

Latehar: मननचोटाग स्थित कल्याण अस्पताल में शुक्रवार को तीन दिवसीय मोतियाबिंद शिविर शुरू हुआ. इसका आयोजन जिला अंधापन नियंत्रण समिति और जीवन ज्योति ट्रस्ट रांची ने किया. शिविर का उदघाटन सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार, एसीएमओ डॉ शंभू नाथ चौधरी, नेत्र सर्जन डॉ अभिषेक कुमार सिंह, डॉ विकास गुप्त और डॉ चंदन कुमार सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ कुमार ने कहा कि किसी की आंखों की ज्योति लौटाना एक पुनीत कार्य है.
इसे भी पढ़ें– झामुमो">https://lagatar.in/jmms-eyes-are-now-on-2024-hemant-said-benefit-of-schemes-to-the-needy/">झामुमो

की नजर अब 2024 पर, बोले हेमंत- ‘जरूरतमंदों को मिले योजनाओं का लाभ’
CS ने लोगों को नेत्र रोगों के प्रति सचेत होने और आंखों में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर नेत्र रोग विशेषज्ञ से संपर्क करने की बात कही. नेत्र सर्जन डॉ सिंह ने कहा कि नेत्र रोगों को नजरअंदाज करने पर यह गंभीर रूप से ले सकता है. कभी-कभी तो देर हो जाने पर नेत्र की ज्योति भी जा सकती है. डॉ चंदन सिंह ने इस तीन दिवसीय शिविर का लाभ उठाने की अपील लोगों से की. संस्था की सचिव संगीता कुमारी ने संस्था की गतिविधियों से लोगों को अवगत कराया. शिविर में नेत्र सहायक संजू कुमारी, नीलध्वज कुमार, एमपीडब्ल्यू दिनेश कुमार ठाकुर, अमृत लकड़ा और सुनील कुमार समेत कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें– Good">https://lagatar.in/good-news-upsc-launches-mobile-app-will-get-these-benefits/">Good

News : यूपीएससी ने लांच किया मोबाइल एप, मिलेंगे ये फायदे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp