Bermo : अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में बीती रात अचानक आये तेज आंधी तूफान और बारिश के कारण बड़ी क्षति हुई है. कई जगहों पर पेड़ से टूट कर डाली गिर गयी है. जिसे अभी तक बिजली प्रभावित है. वहीं एक महिला के ऊपर पेड़ की डाल गिर जाने से उसकी मौत हो गई.
पेड़ की डाल गिरने से महिला की मौत
जानकारी के अनुसार गोमिया थाना क्षेत्र के हजारी मोड निवासी सेवानिवृत्त सीसीएल कर्मी सरयू प्रजापति की पत्नी यशोदा देवी अपने क्वार्टर के आंगन में कुछ सामान लेने के लिए बाहर निकली थी. उसी समय सेमल के पेड़ का डाल उसके ऊपर गिर गया.जिसे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. तत्काल उसे आर्डियर अस्पताल आईईएल ले जाया गया. वहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया. लेकिन बोकारो ले जाने की क्रम में उसकी मौत हो गई.
स्वांग गोविंदपुर कोलियरी एवं वाशरी में उत्पादन ठप
इसी प्रकार गोमिया एवं आसपास के कई घर के तूफान के कारण छपर उड़ गए. हजारी गांव में विनोद प्रजापति के मुर्गी पालन का शेड उड़ गया. जबकि कमरे में रखा मुर्गी का दाना, बारिश के कारण बर्बाद हो गया. गोमिया से कथारा एवं आईईएल मुख्य सड़क पर दर्जनों पेड़ गिर गए हैं. कुछ पेड़ के साथ बिजली के पोल भी गिर गया है. जिसके कारण रात से ही बिजली गुल है. सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र अंतर्गत स्वांग गोविंदपुर कोलियरी एवं वाशरी में बिजली नहीं रहने के कारण उत्पादन ठप है.
युद्धस्तर पर किया जा रहा काम
इधर झारखंड विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि बिजली तार पर गिरे पेड़ को हटाने के लिए युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है. मुख्य बाजार एवं आसपास के क्षेत्र में बिजली बहाल हो जाएगी. लेकिन पुनः मौसम का मिजाज बदला हुआ है. यदि फिर आंधी तूफान के साथ बारिश हुई तो एहतियातन बिजली व्यवस्था शुरू होने में देर हो सकती है.