Search

भाई बहन हत्या मामला : रांची पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

Ranchi : पंडरा ओपी क्षेत्र के जनक नगर में 18 जून को भाई-बहन की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी अर्पित को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पंडरा ओपी प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी अर्पित को पटना के फतुवा से शनिवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया है. रांची पुलिस की एक टीम उसे रांची लेकर आ रही है. पुलिस जल्द ही पूरे मामले का प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा करेगी. हालांकि गिरफ्तारी की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/jharkhand-news-morning-news-diary-26-june-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।।26 June।।मांडर उपचुनावःकाउंटिंग आज।।द्रौपदी ने झामुमो से मांगा समर्थन।।बीजेपी का कांग्रेस पर निशाना।।शिंदे के ट्वीट से उद्धव बेचैन।।समेत कई खबरें और वीडियो।।
इसे भी पढ़ें - गुड">https://lagatar.in/good-clinical-practice-countrys-longest-and-widest-fellowship-program-dr-kameshwar-prasad/">गुड

क्लिनिकल प्रैक्टिस देश का सबसे लंबा एवं विस्तृत फेलोशिप प्रोग्राम : डॉ कामेश्वर प्रसाद

 दोस्ती टूटने के बाद गुस्से में था अर्पित

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,पुलिस को अनुसंधान में जानकारी मिली है कि श्वेता से सबसे पहले दोस्ती अर्पित की ही हुई थी. दोनों की दोस्ती लंबे समय तक चली, लेकिन बीच में श्वेता ने उससे दोस्ती तोड़ ली. इसके बाद श्वेता की दोस्ती किसी दूसरे के साथ हो गई.श्वेता की किसी दूसरे के साथ दोस्ती अर्पित को बर्दाश्त नहीं हुई.इसे लेकर श्वेता व अर्पित में लंबे समय से अनबन चल रही थी.श्वेता को सबक सिखाने के लिए ही उसने ये पूरी प्लानिंग की.वह उसके घर के बारे में पूरी जानकारी रखता था कि उसकी मां सुबह 3.30 बजे उठ जाती है. हर शनिवार को वह सुबह 4 से 4.30 बजे के बीच जनक नगर में ही कुछ दूर पर स्थित एक पीपल के पेड़ में पानी देने जाती है. उसे पता था कि सुबह घर में सिर्फ श्वेता और उसका भाई मिलेगा. इस लिए वो  सुबह उसके घर घटना को अंजाम देने पहुंच गया था, लेकिन उसे क्या पता था कि चंदा देवी भी घर में ही मिलेगी. सबसे पहले तीनों ने श्वेता को उसके घर में ही रखे मूसल से मार कर हत्या की.जब चंदा देवी और उसके भाई प्रवीण ने विरोध किया तो तीनों ने चंदा देवी पर भी हमला किया. प्रवीण को दूसरे कमरे में बांध दिया फिर उसपर भी हमला किया. जब उन्हें लगा कि तीनों मर गए तो दो आरोपी अंदर से दरवाजा बंद कर छत से पीछे की ओर से भाग निकला. इसे भी पढ़ें - अर्जुन">https://lagatar.in/khunti-arjun-munda-reached-khunti-took-stock-of-the-mega-health-camp/">अर्जुन

मुंडा पहुंचे खूंटी, मेगा हेल्थ कैंप का लिया जायजा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp