Srinagar : जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में BSF ने शनिवार रात तीन पाकिस्तानी घुसपैठियों के ढेर कर दिया. खबर है कि जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से की जा रही घुसपैठ को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने विफल कर दिया है. जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में 3 पाकिस्तानी घुसपैठिये भारतीय सीमा में दाखिल होने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन वहां तैनात बीएसएफ के जवानों ने तीनों को मार गिराया. इसके बाद इलाके में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बीएसएफ ने इनके पास से 36 किलो ड्रग्स बरामद की है
इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-dedicated-216-feet-high-statue-of-equality-to-the-nation/">पीएम
मोदी ने देश को समर्पित किया 216 फीट ऊंचा Statue Of Equality बीएसएफ ने 36 किलो ड्रग्स बरामद की
इससे पूर्व बीएसएफ ने 31 जनवरी को भारत-पाकिस्तान समुद्री सीमा पर गश्त के दौरान गुजरात के कच्छ जिले के खाड़ी क्षेत्र से एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा था. साथ ही मछली पकड़ने वाली तीन नौकाओं को जब्त कर लिया था. बताया गया था कि करीब चार मछुआरे खाड़ी क्षेत्र में बीएसएफ की गश्ती नौकाओं को देखकर पाकिस्तान क्षेत्र में भागने में सफल रहे थे, जबकि एक मछुआरे को पकड़ लिया गया था.
इसे भी पढ़ें : यूपी">https://lagatar.in/star-campaigners-attacked-in-up-election-commission-took-cognizance-said-state-government-should-provide-security/">यूपी
में स्टार प्रचारकों पर हमले, चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया, कहा, राज्य सरकार सुरक्षा मुहैया कराये ड्रोन घुसपैठ पर नजर रखने में बीएसएफ की मदद कर रहे हैं
जान लें कि पाकिस्तान से सटी 198 किलोमीटर लंबी सीमा पर रह रहे लोग पड़ोसी देश से होने वाली ड्रोन घुसपैठ पर नजर रखने में बीएसएफ की मदद कर रहे हैं. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने 140 से अधिक ड्रोन जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को भारत-पाक सीमा पर ड्रोन गतिविधियों से जुड़े विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया है. अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित आरएस पुरा, अखनूर और अरनिया सेक्टर में सीमावर्ती बस्तियों में ड्रोन गतिविधियों को लेकर जागरुकता फैलाने वाले कई फ्लेक्स बोर्ड भी लगाये गये हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment