Ranchi : दुमका के BSF जवान मनजीत झा का जम्मू-कश्मीर में निधन हो गया. मनजीत झा बासुकीनाथ के रहने वाले थे. बीएसएफ के कमांडर ने शनिवार की दोपहर करीब बारह बजे के करीब मृतक के बड़े भाई दिलजीत झा को उनके निधन की जानकारी दी. बताया कि बीएसएफ पोस्ट में ड्यूटी के दौरान अचानक चक्कर आने से मनजीत गिर गये. आनन-फानन में साथी और पदाधिकारियों की देखरेख में अस्पताल भेजा गया. करीब पंद्रह मिनट बाद सवा बारह बजे बीएसएफ के कमांडर ने बताया कि इलाज के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृत्यु की वजह हृदय गति रुकना बतायी गयी है.
मनजीत झा ने साल 2011 में BSF में योगदान दिया था
मनजीत झा ने साल 2011 में बीएसएफ में योगदान दिया था. अंतिम बार जनवरी 2021 में घर लौटे थे. करीब एक महीने रहने के बाद 18 फरवरी को वापस लौट गये थे. रविवार को जवान के पार्थिव शरीर उनके पैतृक निवास लाए जाने की संभावना है. जवान अपने पीछे पत्नी, भाई, भाभी, विधवा मां व छह साल की पुत्री सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं.
Leave a Comment