Search

बजट 2022 :  शशि थरूर बोले बहुत निराशाजनक, शाह ने कहा, यह बढ़ रही अर्थव्यवस्था दर्शाता है

NewDelhi : कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बजट 2022 को लेकर कहा,  बहुत निराशाजनक बजट है. उन्होंने कहा, वे सिर्फ इसे दो नंबर देंगे. उन्होंने कहा, इस बजट में कुछ भी नहीं है. यह आश्चर्यजनक रूप से निराशाजनक बजट है. जब आप भाषण सुनते हैं, तो मनरेगा का, रक्षा का, जनता के सामने आने वाली किसी भी अन्य जरूरी प्राथमिकताओं का कोई जिक्र नहीं हुआ. शशि थरूर ने कहा, हम महंगाई को झेल रहे हैं. इस बजट में मध्य वर्ग के लिए कोई टैक्स राहत नहीं है. यह एक ऐसा बजट है जो `अच्छे दिनों` के सपनों को दूर धकेलता दिख रहा है. हमें अच्छे दिनों के लिए 25 साल और इंतजार करना होगा. इसे भाी पढ़ें : बजट">https://lagatar.in/budget-2022-after-reciting-the-shloka-of-mahabharata-sitharaman-explained-why-tax-relief-was-not-given/">बजट

2022 : महाभारत का श्लोक सुनाकर सीतारमण ने समझाया, आखिर टैक्स में क्यों नहीं दी गयी राहत

यह एक पेगासस स्पिन बजट है :  ममता बनर्जी 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, बेरोजगारी और महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों के लिए बजट शून्य है. सरकार बड़े शब्दों में खो गई है, इनका कोई मतलब नहीं है, यह एक पेगासस स्पिन बजट है.  सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा, यह निराशाजनक, गरीब विरोधी , किसान विरोधी बजट है. इसमें एमएसपी को कोई गारंटी नहीं दी गई है. कोई नई स्कीम नहीं, हमेशा जुमले बाजी करते है आज भी जुमलेबाजी की. ये सब आंकड़ों का मकड़जाल है. एक बुलेट ट्रेन को चली नहीं. 400 नई ट्रेनें चलाएंगे. UP में भाजपा हार रही है. इसे भाी पढ़ें :">https://lagatar.in/on-budget-2022-rahul-gandhi-termed-the-modi-governments-zero-budget-middle-class-poor-farmers-hands-empty/">

 Budget 2022 को राहुल गांधी ने मोदी सरकार का जीरो बजट करार दिया, कहा, मिडिल क्लास, गरीबों, किसानों के हाथ खाली 

मोदी सरकार विनाशकारी रास्ते पर है :  जयराम रमेश 

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, एक तरफ बजट जलवायु कार्रवाई और पर्यावरण की रक्षा की बात करता है. दूसरी ओर, यह पारिस्थितिक रूप से विनाशकारी नदी-जोड़ने वाली परियोजनाओं पर भी जोर दे रहा है. बयानबाजी अच्छी लगती है. लेकिन कार्रवाई ज्यादा मायने रखती है. इस मोर्चे पर मोदी सरकार विनाशकारी रास्ते पर है. इसे भाी पढ़ें : बजट">https://lagatar.in/budget-2022-23-30-percent-tax-on-cryptocurrencies-no-change-in-income-tax-slab-cut-in-corporate-tax/">बजट

2022-23 : क्रिप्टोकरेंसी पर 30 फीसदी टैक्स, इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं , कॉरपोरेट टैक्स में कटौती

 बजट भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था दर्शाता है :  शाह   

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, बजट का आकार बढ़ाकर 39.45 लाख करोड़ करना, कोरोनाकाल में भी भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था को दर्शाता है. Fiscal deficit का लक्ष्य 6.9% से घटाकर 6.4% करना बहुत बड़ी उपलब्धि है, मुझे विश्वास है कि नरेंद्र मोदी  के नेतृत्व में भारत fiscal deficit को 4% से नीचे लाने में सफल होगा. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी योजना ने 130 लाख से अधिक एमएसएमई को अतिरिक्त ऋण प्रदान किया है. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, शिक्षा के लिए 100 चैनलों का निर्माण डिजिटल शिक्षा को सुदूर क्षेत्रों में पहुचायेगी साथ ही डिजिटल डिवाइड को भी खत्म करेगी इससे अच्छी शिक्षा सब को मिलेगी.

यह कॉर्पोरेट बजट है : बृजेश गोयल

चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के चेयरमैन बृजेश गोयल ने कहा, यह कॉर्पोरेट बजट है. छोटे कारोबारियों के लिए कोई ढील नहीं और टैक्स स्लैब में भी बहुत निराशा हाथ लगी. दिल्ली के व्यापारी इस बजट के खुश नहीं हैं.  आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया, संक्षिप्तता हमेशा एक गुण रहा है. निर्मला सीतारमण का छोटा बजट प्रभावशाली साबित हो सकता है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp