टैक्स में छूट मिलने की संभावना कम
आरबीआई के पूर्व गवर्नर डी सुब्बाराव ने कहा कि सरकार के खर्च लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में वो राजकोषीय घाटे को नियंत्रित करने पर फोकस कर सकती है. इस लिहाज से बजट 2022 में टैक्स में छूट मिलने की संभावना नहीं है. डी सुब्बाराव ने बजट से पहले सरकार को अपनी राय दी है. उन्होंने कहा कि सरकार को बजट में अर्थव्यवस्था में व्यापक असमानता को कम करने और रोजगार बढ़ाने पर जोर देना चाहिए. हालांकि शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचा क्षेत्र पर खर्च भी बढ़ाना चाहिए. सरकार की इन सारी जरूरत को देखते हुए टैक्स में कटौती की गुंजाइश ना के बराबर है. इसे भी पढ़े : चुनाव">https://lagatar.in/election-commissions-decree-ban-on-exit-polls-in-five-states-from-february-10-to-march-7-punishment-will-be-given-if-the-rules-are-broken/">चुनावआयोग का फरमान, पांच राज्यों में 10 फरवरी से 7 मार्च तक एग्जिट पोल पर रोक, नियम तोड़ा तो मिलेगी सजा
बजट के लिए रोजगार होनी चाहिए थीम
पूर्व गवर्नर ने कहा कि वृद्धि को गति देना हर बजट का मकसद होता है. इस बजट का भी यह उद्देश्य होना चाहिए. हाल ही में आयी विश्व असमानता रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह की व्यापक असमानता न केवल नैतिक रूप से गलत है. बल्कि राजनीतिक रूप से नुकसानदेह भी है. इससे हमारी दीर्घकालिक वृद्धि संभावनाएं भी प्रभावित होंगी. ऐसे में हमें रोजगार आधारित वृद्धि की जरूरत है. अगर इस बजट के लिए कोई थीम है तो वह रोजगार होनी चाहिए. इसे भी पढ़े : काजोल">https://lagatar.in/kajols-corona-report-positive-shared-the-photo-on-insta-and-wrote-miss-you-nysa/">काजोलकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, इंस्टा पर फोटो शेयर कर लिखा-Miss You Nysa
अमीरों और गरीबों के बीच आर्थिक खाई और हुई गहरी
सुब्बाराव ने कहा कि महामारी की वजह से अमीरों और गरीबों के बीच आर्थिक खाई को और गहरा किया है. इसने अनौपचारिक अर्थव्यवस्था में काम करने वाले निम्न आय वर्ग के लिए भारी संकट पैदा कर दिया है. वहीं उच्च आय वर्ग न केवल अपनी कमाई बढ़ाने में सक्षम है बल्कि महामारी के दौरान उनकी बचत और संपत्ति में इजाफा हुआ है.आयात शुल्क घटाने की जरूरत
पूर्व गवर्नर ने कहा कि अनुभवों से पता चलता है कि संरक्षणवादी दीवारों के साथ निर्यात को बढ़ावा देने की नीति शायद ही कभी प्रतिस्पर्धी होती है. इसलिए आयात शुल्कों को घटाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस साल देश के कर संग्रह में आया उछाल अगले साल खत्म हो जायेगा. क्योंकि अनौपचारिक क्षेत्र फिर से पटरी पर आने लगेगा. इसे भी पढ़े : इजरायल">https://lagatar.in/ask-israel-for-an-advance-version-of-pegasus-p-chidambarams-jibe-at-pm-modis-statement-on-best-time-of-friendship-with-israel/">इजरायलसे Pegasus का एडवांस वर्जन मांगिए… पीएम मोदी के इजरायल से दोस्ती का बेस्ट टाइम वाले बयान पर पी चिदंबरम का तंज

Leave a Comment