Ranchi: विधानसभा में मंगलवार को बजट सत्र के दौरान रौशन लाल चौधरी, प्रदीप प्रसाद और निर्मल महतो ने विस्थापितों का मुद्दा उठाया. रौशनलाल चौधरी ने कहा कि पीटीपीएस में 60 साल पहले जमीन का अधिग्रहण किया गया. लेकिन रैयतों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है. प्रदीप प्रसाद ने कहा कि गैर मजूरवा जमीन का भी पेमेंट नहीं मिला है. रिक्यूजिशन पॉलिसी होना चाहिए. कमेटी बनाकर निष्पादन होना चाहिए.
निर्मल महतो ने कहा कि मेरा 24 एकड़ रैयती जमीन चला गया. सिर्फ दो लोगों को ही नौकरी मिली. नया मुआवाजा दर लागू किया जाना चाहिए. इसपर मंत्री दीपक बिरूआ ने कहा कि समस्या के समाधान के लिए कार्रवाई की जा रही है. लिखित शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी. विस्थापितों के लिए जल्द ही विस्थापन आयोग का गठन होगा.
इसे भी पढ़ें –BREAKING: छत्तीसगढ़ एसीबी ने IAS विनय चौबै और गजेंद्र सिंह पर मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी
कुरमाली भाषा को कुड़माली किया जाएः जयराम महतो
जयराम महतो ने कुरमाली भाषा को कुड़माली करने की मांग की. इस पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि बहुत सी ऐसी भाषाएं हैं, जिसमें बोलचाल, शब्द और लिखावट में बदलाव हो जाता है. कहीं कुड़मी है तो कहीं कुरमी. हमलोग इसका भी आकलन कर सुधार करेंगे. सुरेश पासवान ने पुनासी डैम से देवघर शहर और किसानों को पानी देने की मांग की.
मोंटी सिंह पर हत्या का केस दर्ज किया जाएः शत्रुध्न
शत्रुध्न महतो ने वैज्ञानिक डॉ अभिषेक स्वर्णकार की मौत का मामला उठाया. कहा कि डॉ अभिषेक की हत्या मोहाली में कर दी गई. मोंटी सिंह पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है. इस पर राज्य सरकार पंजाब सरकार से बात करे. मोंटी सिंह पर हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए.
इसे भी पढ़ें –बजट सत्रः AICTE से मान्यता मामले में सीएम ने कहा – विपक्ष करे सहयोग, भारत सरकार से करे बात