अंकित हत्याकांड : आरोपियों की हुई पहचान, पुराने विवाद में घटना को दिया गया अंजाम
मंत्री ने ये दिया जवाब
वित्तीय वर्ष-2023-24 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कुल-99925 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया. कुल 3212 मोतियाबिंद कैंप आयोजित किए गये, जिसमें लाभुकों की संख्या 241062 है. राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत कुल 5905711 बच्चों का स्वास्थ्य जांच (स्क्रीनिंग) किया गया है. जननी सुरक्षा योजना अंतर्गत कुल-842297 महिला लाभान्वित हुई. • वित्तीय वर्ष-2023-24 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत महिलाओं के बंध्याकरण के लिए कुल-3114.42 लाख राशि खर्च की गयी. • मोतियाबिंद कैप एवं ऑपरेशन मद्द में कुल 1452.05 लाख राशि खर्च की गयी. • राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत स्वास्थ्य जांच (स्क्रोनिंग) के लिए कुल-739.1 लाख राशि खर्च की गयी. • जननी सुरक्षा योजना अंतर्गत कुल 4686.78 लाख राशि खर्च की गयी • कोडरमा एवं गोड्डा जिले में जननी सुरक्षा योजना के तहत बरती गयी अनियमितता से बंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है.दुखी मन से कर रहा हूं आग्रहः प्रदीप यादव
प्रदीप यादव ने स्पीकर से कहा कि दुखी मन से आग्रह कर रहा हूं. छठी बार मेरे प्रश्न का उत्तर नहीं मिला. आसन को कठोर होना चाहिए. स्पीकर ने कहा कि जो–जो प्रश्न का उत्तर नहीं मिला है, उसे लिखकर दें. इसे भी पढ़ें - NTPC">https://lagatar.in/hazaribagh-no-clue-yet-about-the-criminals-who-killed-ntpcs-dgm/">NTPCDGM हत्याकांड : 14 दिन बाद भी अपराधियों का नहीं मिल पाया कोई सुराग
Leave a Comment