सत्रः इरफान ने राज सिन्हा को कहा, हवा में प्रश्न न करें, हम अखबार माध्यम से क्यों जांच करें
विधानमंडल सीएनटी और एसपीटी को संशोधित नहीं कर सकता
भू राजस्व मंत्री दीपक बिरूआ ने कहा कि सीएनटी और एसपीटी को विधानमंडल संशोधित नहीं कर सकते हैं, न्यायालय प्रतिकूल निर्णय नहीं दे सकता है और ना ही कोई सक्षम विधान मंडल की शक्ति के अधीन रहते हुए इसे संशोधित किया जा सकता है. वे शुक्रवार को सदन में राजेश कच्छप के सवाल का जवाब दे रहे थे. इसे भी पढ़ें - NTPC">https://lagatar.in/hazaribagh-no-clue-yet-about-the-criminals-who-killed-ntpcs-dgm/">NTPCDGM हत्याकांड : 14 दिन बाद भी अपराधियों का नहीं मिल पाया कोई सुराग
Leave a Comment