Search

बजट सत्र : विपक्षी सांसदों ने वी वॉन्ट JPC, मोदी सरकार डाउन-डाउन के नारे लगाये, बोले खड़गे, यह तानाशाह सरकार है

NewDelhi : बजट सत्र को लेकर संसद की कार्यवाही आज गुरुवार को शुरू होने के कुछ ही देर बाद हो हंगामे के कारण लोकसभा-राज्यसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. संसद स्थगित होने के बाद विपक्षी नेताओं ने पार्लियामेंट के गेट नंबर 1 पर विरोध-प्रदर्शन किया. कांग्रेसी सहित अन्य विपक्षी दलों के सांसद वी वॉन्ट JPC, मोदी सरकार डाउन-डाउन, मोदी सरकार शेम-शेम` जैसे नारे लगा रहे थे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि लोकतंत्र में हमें विरोध जताने का अधिकार है. लोगों तक सच पहुंचाना हमारी ड्यूटी है. यह तानाशाह सरकार न चर्चा में यकीन करती है और न लोकतंत्र में.   इसे भी पढ़ें : सभी">https://lagatar.in/why-modis-surname-of-all-the-thieves-rahul-gets-two-years-sentence-bail-will-stay-membership-of-parliament-or-will-go/">सभी

चोरों का सरनेम मोदी क्यों…राहुल को दो साल की सजा, जमानत मिली, संसद की सदस्यता रहेगी या जायेगी!

बजट सत्र का दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू हुआ

इससे पहले मंगलवार को भी राहुल-अडाणी मामले पर दोनों सदनों लोकसभा-राज्यसभा में हंगामा होने के कारण लगातार 7वीं बार संसद स्थगित हो गयी थी. बता दें कि दोनों सदनों में भाजपा राहुल गांधी से लंदन में लोकतंत्र पर दिये गये बयान पर माफी की मांग पर अड़ी हुई है. उधर हिंडनबर्ग-अडाणी मामले पर कांग्रेस की जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) की मांग अपनी जगह पर है. जान लें कि बजट सत्र का दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू हुआ था और यह 6 अप्रैल तक चलना प्रस्तावित है. इसे भी पढ़ें : यूट्यूबर">https://lagatar.in/bihar-bandh-today-in-protest-against-the-arrest-of-youtuber-manish-kashyap-supporters-blocked-nh-and-burnt-tires/">यूट्यूबर

मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध में आज बिहार बंद, समर्थकों ने NH जाम कर फूंका टायर

राज्यसभा के सभापति ने बैठक बुलाई

राज्यसभा स्पीकर ने गुरुवार सुबह जगदीप धनखड़ ने नेताओं की बैठक बुलाई. बैठक में राज्यसभा की कार्यवाही ठीक से कैसे चलायी जा सकता है, इस मुद्दे पर चरचा हुई. इससे पहले मंगलवार को भी धनखड़ ने अपने चेम्बर में सदन के कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई थी. हालांकि भाजपा, YSRCP और TDP को छोड़कर अन्य राजनीतिक दलों के नेता इससे दूर रहे थे. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp