सत्रः पेयजल विभाग में अवैध निकासी में सत्ता पक्ष ने सरकार को घेरा, वित्त विभाग के चार पदाधिकारी सस्पेंड, 3 इंजीनियरों पर विभागीय कार्यवाही
तीन साल में इतनी हुई सड़क दुर्घटना
विगत तीन वर्षों यथा वर्ष-2021 में-3871, वर्ष-2022 में-5174, वर्ष-2023 में-5315 एवं 2024 में-5191 सड़क दुर्घटना हुई है. राज्य सरकार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कृत संकल्पित है. इसे न्यूनतम करने तथा पूर्णतया रोकथाम के लिए नियमित वाहन जांच अभियान के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं के विस्तृत तकनीकी विश्लेषण करते हुए सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास किया गया है. शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम, 1988 की धारा-185 के अनुसार प्रथम अपराध के लिए करावास जिसको अवधि छः माह तक को हो सकेगी या जुर्माना रु०10000/-या दोनों से दण्डनीय होगा और दूसरी बार बाद के अपराध के लिए कारावास जिसकी अवधि 2 वर्ष तक की हो सकेंगी या जुर्माना रु० 15000/- या दोनों से दण्डनीय है. उक्त धारा के तहत अपेक्षित कार्रवाई करते हुए वर्ष-2023 में 411 एवं वर्ष 2024 में 377 वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस को भी निलंबित किया गया है.डीसी नहीं देते तवज्जोः नवीन जायसवाल
नवीन जायसवाल ने कहा कि हर जिला में ब्लैक स्पॉट होता है. डीसी की अध्यक्षता में कमेटी बनी हुई है.कई ब्लैक स्पॉट रांची में भी है. सेफ्टी फीचर के लिए रांची डीसी को कई बार चिट्ठी भी भेजे पर कोई तवज्जो नहीं मिला. हर जिले के डीसी को चिट्ठी लिखकर ब्लैक स्पॉट में सेफ्टी फीचर लगाने का निर्देश दें.हर राज्य में परिवहन निगम घाटा में चल रहा हैः दीपक बिरूआ
मंत्री दीपक बिरूआ ने कहा कि हर राज्य में परिवहन निगम घाटा में चल रहा है. वस्तुस्थिति यह है कि राज्य सरकार हर नागरिक को परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कुन संकल्पित है. वे सदन में राजेश कच्छप के सवाल का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य परिवहन प्राधिकार के द्वारा अन्तर्राज्यीय एवं अन्य राज्यों के बीच तथा क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार राज्य के अन्दर यातायात की सुगमता हेतु निजी वाहन स्वामियों को सवारी गाड़ी के परिचालन के लिए परमिट निर्गमण किया जाता है, जिससे सरकार को राजस्व की प्राप्ति होती है.मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के लिए 601 ग्रामीण मार्ग को अधिसूचित
मंत्री ने कहा कि सुदूर ग्राम पंचायतों को प्रखण्ड स्तर से लेकर जिला मुख्यालय को जोड़ने के लिए झारखण्ड मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना, 2022 अधिसूचित की गयी है. इस योजना के अंतर्गत अबतक कुल 601 ग्रामीण मागों को अधिसूचित की जा चुकी है. इस योजना के तहत अधिसूचित ग्रामीण मार्गों पर दक्षिणी छोटानागपुर प्रमण्डल के जिलों के लिए 37 बस, उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डल के जिलों के लिए 33 बस, कोल्हान प्रमण्डल के जिलों के लिए 20 बस पलामू प्रमण्डल के जिलों के लिए 20 बस एवं संथाल परगना प्रमण्डल के जिलों के लिए 17 बसों को परमिट निर्गत किया गया है.हेल्थ सब सेंटर पर बन रहा जलमीनारः नवीन
नवीन जायसवाल ने कहा कि हरमू में हेल्थ सब सेंटर की जमीन पर जलमीनार बनाया जा रहा है. यह जमीन हेल्थ सेंटर के लिए है. इसका विरोध करने पर प्रशासन झूठा एफआईआर कर दिया. इसे दूसरे जगह हस्तांतरित किया जाए. सीपी सिंह ने कहा कि सरकारी बस डिपो में यात्रियों के साथ ड्राइवर-खलासी के लिए शौचालय, लाइट सहित बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए. इसे भी पढ़ें -नागपुर">https://lagatar.in/nagpur-violence-rss-said-mughal-emperor-is-not-relevant-today-violence-cannot-be-encouraged/">नागपुरहिंसा : RSS ने कहा, मुगल बादशाह आज प्रासंगिक नहीं, हिंसा को प्रोत्साहित नहीं किया जा सकता
Leave a Comment