शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी
बजट भाषण शुरू होने पर सेंसेक्स 850 अंक से ज्यादा चढ़ गया था. अब शेयर बाजार में और उछाल देखने को मिल रहा है. अभी सेंसेक्स 988.33 अंकों की तेजी के साथ 59002.50 के लेवल पर नजर आ रहा है. जबकि 274.85 अंकों की मजबूती के साथ 17614.70 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. बस थोड़े देर में ही सेंसेक्स 1011.93 अंकों की बढ़त के साथ 59000 के लेवल पर पहुंच गया. इसे भी पढ़े : CM">https://lagatar.in/cm-hemants-hard-work-brought-color-displaced-people-due-land-acquisition-in-coal-sector-will-get-a-contract-up-1-crore/">CMहेमंत की मेहनत लायी रंग, कोयला क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण से हुए विस्थापितों को मिलेगा 1 करोड़ तक का कॉन्ट्रैक्ट
लॉजिस्टिक कंपनियों में 2.3% तक की आयी तेजी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में देश में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक के डेवलपमेंट पर जोर देने की बात कही. इसी के साथ बाजार में लॉजिस्टिक क्षेत्र की कंपनियों के शेयर बढ़त देखने को मिली. महिंद्रा लॉजिस्टिक, कंटेनर कॉरपोरेशन और एजिस लॉजिस्टिक के शेयर में 2.3% तक की तेजी आयी.सीमेंट कंपनियों के शेयर में भी उछाल
इंफ्रस्ट्रक्वचर पर जोर देने के चलते शेयर बाजार में सीमेंट कंपनियों के शेयर में भी बढ़त देखी गयी. अंबुजा सीमेंट, श्री सीमेंट और अल्ट्रासीमेंट जैसी कंपनियों के शेयर में 1 से 1.5% तक का उछाल आया.आज इंफ्रा कंपनियों के शेयर में उछाल देखा गया. अशोका बिल्डकॉन, जीएमआर इन्फ्रा, एलएंडटी जैसी कंपनियों के शेयर में 3% तक की बढ़त देखी गयी. इसे भी पढ़े : जमीन">https://lagatar.in/land-purchase-case-ex-dgp-dk-pandey-gets-relief-next-hearing-will-be-held-on-february-17/">जमीनखरीद मामला : पूर्व DGP डीके पांडेय को मिली राहत बरकरार, 17 फरवरी को होगी अगली सुनवाई
सन फार्मा का शेयरों ने भी लगाई लंबी छलांग
सन फार्मा के शेयरों में लगातार बढ़त देखी जा रही है. बीएसई पर ये 5.14% की तेजी के साथ 877 रुपये के आसपास और एनएसई पर 5.03% बढ़कर 876.45 रुपये पर बना हुआ है. बजट से पहले फार्मा सेक्टर की कंपनी सन फार्मास्युटिकल्स के शेयर में जबरदस्त उछाल देखा गया है. बीएसई पर कंपनी के शेयर में 4.53% और एनएसई पर 4.40% की बढ़त देखी गयी है.बजट से पहले बैंकिंग शेयरों में लिवाली
बजट से पहले शेयर बाजार में बैंकिंग और फाइनेंस कंपनियों के शेयर में पॉजिटिव रूझान देखने को मिल रहा था. बीएसई सेंसेक्स पर इंडसइंड बैंक के शेयर में 3.13% की तेजी बनी हुई है. इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक के शेयरों में भी तेज देखी जा रही है. इसे भी पढ़े : रांची">https://lagatar.in/ranchi-municipal-corporation-team-and-upper-market-shopkeepers-came-face-to-face-the-team-had-reached-to-seal-many-shops/">रांची: नगर निगम की टीम और अपर बाजार के दुकानदार आये आमने- सामने, कई दुकानों को सील करने पहुंची थी टीम [wpse_comments_template]

Leave a Comment