Ranchi : महंगाई आसमान छू रही है. लोगों को घर बनाना मुश्किल हो रहा है. खासकर जिन्हें अबुआ आवास मिला है, उनके जेब पर बोझ बढ़ा रहे है. गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को मुश्किल हो रहा है. बाजार में ईंट महंगा बिक रहा है.
इसका असर अबुआ आवास पर पड़ रहा है. दो हजार ईंट का दाम एक नम्बर 26000 रूपया में मिल रहा है. वहीं, दो नम्बर ईंट 22000, मिठा ईंट 24000, झामा 19000, गोड़िया 24000 में मिल रहा है.
43000 रूपये प्रति हाईवा बाजार में मिल रहा है बालू
ईंट के महंगाई के साथ ही साथ बालू के दाम में भी काफी इजाफा हुआ है. घर बनाने, पीसीसीसी सड़क के निर्माण में भी काफी मुश्किल हो रहा है. क्योकि बाजार में बालू 8000 रूपया ट्रैक्टर और 43 हजार रूपये प्रति हाईवा बाजार में मिल रहा है. स्थानीय लोगों को कहना है कि बाजार का भाव ऐसा ही रहा, तो घर बनाने का सपना अधूरा रह जाएगा.
Leave a Comment