Search

स्टेशन रोड पर चला बुलडोजर, नगर निगम-प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

Ranchi: शहर को जाम और अव्यवस्था से मुक्त करने के लिए नगर निगम अब एक्शन मोड में आ गया है. आज रांची नगर निगम की इनफोर्समेंट टीम ने जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर स्टेशन रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया.

Uploaded Image

इस दौरान सड़क किनारे और नालियों के ऊपर बनाए गए गुमटी, ठेला, खोमचा और दुकानों को हटाया गया. कई अस्थायी ढांचों को मौके पर ही तोड़ दिया गया और जब्त भी किया गया.

 

नगर निगम की टीम सुबह से ही इलाके में पहुंच गई थी और ट्रैफिक को नियंत्रित करते हुए बुलडोजर की मदद से अभियान शुरू किया गया. दुकानदारों को पहले से ही चेतावनी दी गई थी, लेकिन फिर भी जिन्होंने कब्जा कर रखा था, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई.

 

हर गली-चौराहे पर पहुंच रहा नगर निगम

 

नगर निगम पिछले कुछ हफ्तों से लगातार अतिक्रमण हटाने का काम कर रहा है. मेन रोड, अल्बर्ट एक्का चौक, कांटा टोली, लालपुर, रातू रोड, हटिया, बरियातू और अब स्टेशन रोड तक—लगभग हर उस जगह अभियान चलाया गया है, जहां अतिक्रमण की वजह से आम लोगों को परेशानी हो रही थी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp