Ranchi: जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज की पहल और रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के मार्गदर्शन में बच्चों की अंग्रेजी शब्दावली और उच्चारण सुधारने के लिए #VocabThon नाम का एक खास अभियान शुरू किया गया है. ये पहल क्लास 1 से 8 तक के बच्चों के लिए है, जिसका मकसद है – बच्चों के बोलने, समझने, पढ़ने और लिखने की अंग्रेजी क्षमता को बेहतर बनाना.
क्या है VocabThon?
ये एक तरह का ‘Vocabulary Enrichment Program’ है, जिसमें बच्चों को रोज नए-नए अंग्रेजी शब्द सिखाए जाएंगे – उनका सही उच्चारण, मतलब और इस्तेमाल भी बताया जाएगा. इसके तहत स्कूलों में खेल, कहानी, चित्र, फ्लैश कार्ड और बातचीत के जरिए बच्चों को शब्दों से परिचित कराया जाएगा.
क्यों जरूरी है ये अभियान?
ASER और PARAKH रिपोर्ट के मुताबिक क्लास 1 से 8 के बच्चों की इंग्लिश में पकड़ अभी कमजोर है. बच्चे शब्द तो जानते हैं लेकिन बोलने और समझने में दिक्कत होती है. इसी गैप को भरने के लिए यह योजना लाई गई है ताकि बच्चे आत्मविश्वास के साथ अंग्रेजी बोल सकें.
कौन से शब्द सिखाए जाएंगे?
इस कार्यक्रम के तहत करीब 50 टॉपिक से शब्द सिखाए जाएंगे, जैसे:
दिन और महीनों के नाम
रंग, फल, सब्ज़ी, जानवर, पक्षी
शरीर के अंग, रिश्ते, कपड़े, घर की चीजें
बैंक, रेलवे, हॉस्पिटल, पुलिस जैसे विभागों में उपयोग होने वाले शब्द
विज्ञान, चिकित्सा, खेल, मौसम, कंप्यूटर आदि से जुड़े शब्द
कैसे होगा कार्यक्रम?
हर दिन एक नया शब्द पढ़ाया जाएगा
टीचर सही pronunciation और accent के साथ शब्द बोलेंगे
बच्चे उसका मतलब समझेंगे और दोहराएंगे
स्पेलिंग पर भी जोर रहेगा
बच्चों को खुद से शब्द बोलने और इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया जाएगा
शिक्षकों की भूमिका
प्रार्थना सभा, चेतना सत्र या एक्स्ट्रा क्लास में अभ्यास कराना
सही उच्चारण बार-बार दोहरवाना
पुराने शब्दों की भी समय-समय पर दोहराई करवाना
उम्मीद है कि
बच्चों का शब्दकोष मजबूत होगा
सही pronunciation आएगा
अंग्रेजी से डर नहीं बल्कि आत्मविश्वास पैदा होगा
रांची जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज ने कहा कि सभी शिक्षक, विद्यालय और अधिकारी मिलकर इस पहल को सफल बनाएं और VocabThon रेस में जीत के लिए संकल्पित हो जाएं.
Leave a Comment