Saharsa : बिहार के सहरसा में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई. यहा बोलेरो और ट्रैक्टर की जबरदस्त हो गई, जिसके बाद मौके पर देखते ही देखते चीख-पुकार मच गई. इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं 6 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं.
सभी घायलों का इलाज सहरसा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग एनएचआई पर सबैला चौक से पश्चिम बैजनाथपुर थाना क्षेत्र में परिहारपुर मोड़ के पास सोमवार देर रात को घटित हुई है.
जानकारी के अनुसार, मधेपुरा की ओर से आ रही एक बोलेरो परिहारपुर मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रैक्टर से टकरा गई. जिसमें बोलेरो चालक की मौके पर मौत हो गई. उसकी पहचान सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के लगमा गांव निवासी हरी कुमार साह (25 वर्ष) के रूप में हुई. जबकि महिला, बच्चा समेत 6 से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
स्थानीय लोगों और पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को बैजनाथपुर स्थित लॉर्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया. जहां, उनका इलाज शुरू किया गया. हालांकि, इलाज के दौरान गंभीर रूप से जख्मी एक महिला ने भी देर-रात तक दम तोड़ दिया.
मृतक महिला की पहचान लगमा गांव के ही रूपा देवी के रूप में हुई है. अस्पताल प्रबंधन द्वारा बाकी सभी जख्मी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए सहरसा के दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया है. जहां, सभी जख्मियों का इलाज चल रहा है. जख्मी में 6 बच्चे शामिल हैं. सभी बच्चे की उम्र लगभग 8 से 10 साल के बीच बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि, मृतक और जख्मी सभी लोग सावन की दूसरी सोमवारी के दिन लगमा से सिंहेश्वर स्थान पूजा कर वापस लौट रहे थे.
वहीं, दूसरी तरफ बैजनाथपुर थाना पुलिस ने घटना में शामिल दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
Leave a Comment