Ranchi: रांची शहर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए रांची नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. आज चर्च रोड से कर्बला चौक तक बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.
नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर डेली मार्केट चौक से चर्च रोड होते हुए कर्बला चौक तक सड़क के दोनों ओर किए गए अतिक्रमण को हटाया. इस इलाके में लगातार जाम और यातायात बाधा की शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.

अभियान के दौरान निगम और अंचल कार्यालय के अमीन ने पहले सड़क की विधिवत मापी की. इसके बाद दुकानों के बाहर रखे सामान, गुमटियां, अवैध निर्माण और शेड को हटाया गया. कई जगहों पर बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण तोड़ा गया.
अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया. उनका आरोप था कि नगर निगम सिर्फ गरीबों पर कार्रवाई करता है, जबकि अमीरों पर कोई कदम नहीं उठाया जाता. हालांकि विरोध के बावजूद नगर निगम की कार्रवाई जारी रही.
नगर निगम का कहना है कि शहर को जाम और अतिक्रमण से मुक्त रखना उनकी प्राथमिकता है. निगम ने आम लोगों से अपील की है कि वे स्वेच्छा से अतिक्रमण न करें और शहर को सुचारु, सुरक्षित और सुंदर बनाने में प्रशासन का सहयोग करें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment