Lagatar Desk: NTA ने UGC-NET दिसंबर 2025 परीक्षा के लिए अस्थायी उत्तर कुंजी और प्रश्नपत्र जारी कर दी है. अभ्यर्थियों के रिकॉर्ड किए गए उत्तर NTA की आधिकारिक वेबसाइट https://ugcnet.nta.nic.in/ पर जारी कर दिए गए हैं. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में देश के विभिन्न शहरों में आयोजित की गई थी.
अस्थायी उत्तर कुंजी 31 दिसंबर 2025 से लेकर 2, 3, 5, 6 और 7 जनवरी 2026 को आयोजित परीक्षा के लिए उपलब्ध है. जो अभ्यर्थी अस्थायी उत्तर कुंजी से संतुष्ट नहीं हैं, वे प्रत्येक प्रश्न के लिए 200 रुपए का गैर-रिफंडेबल शुल्क देकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:
- उत्तर कुंजी आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि: 17 जनवरी 2026 (रात्रि 11:50 बजे तक)
- भुगतान की अंतिम तिथि: 17 जनवरी 2026 (रात्रि 11:50 बजे तक)
भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है. बिना भुगतान की गई आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा.
आपत्तियों की जांच विषय विशेषज्ञों की टीम करेंगी. यदि किसी अभ्यर्थी की आपत्ति सही पाई जाती है, तो उत्तर कुंजी में संशोधन किया जाएगा और सभी अभ्यर्थियों के परिणाम में संशोधित उत्तर कुंजी के अनुसार बदलाव होगा. अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर परिणाम तैयार और घोषित किया जाएगा. अभ्यर्थियों को व्यक्तिगत रूप से आपत्ति की स्वीकृति या अस्वीकृति की सूचना नहीं दी जाएगी. अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे NTA की आधिकारिक वेबसाइट https://ugcnet.nta.nic.in/ पर जाकर नवीनतम जानकारी लगातार देखें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment