Giridih : गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के छोटकी खरगडीहा-बेंगाबाद मुख्य मार्ग पर पेसराटांड़ के पास गुरुवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. सवारियों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. ऑटो पर सवार अन्य पांच लोगों को हल्की चोटें आई हैं. मृतक की पहचान पिपरिटांड गांव निवासी 18 वर्षीय सतीश कुमार के रूप में हुई है. गंभीर रूप से घायल छात्र अमित कुमार यादव भी उसी गांव का रहने वाला है.
बताया गया कि दोनों छात्र हजारीबाग में रहकर पढ़ाई कर रहे थे और गिरिडीह से ऑटो पर सवार होकर हजारीबाग जाने के लिए बस स्टैंड जा रहे थे. इसी दौरान पेसराटांड़ के पास खराब सड़क व तेज रफ्तार के कारण ऑटो पलट गया. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. आसपास के ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया.
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे. उनका रो-रोकर बुरा हाल था. सूचना पाकर बेंगाबाद थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया में जुट गई. थाना प्रभारी जीतेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment