बस स्टैंड पर बच्चे को मां से छीन कर ले जाने लगी महिला
Dhanbad : झारखंड की राजधानी रांची से अपहृत बच्चे अंश व अंशिका की बरामदगी के बाद पूरे राज्य में सतर्कता व दहशत का माहौल है. इसी बीच धनबाद जिले के बाघमारा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. दिनदहाड़े एक संदिग्ध महिला ने नौ वर्षीय बच्चे को उसकी मां की गोद से छीनकर ले जाने का प्रयास किया.
घटना बाघमारा के इंदिरा चौक बस स्टैंड की है. जोड़िपोखर की रहने वाली रेवती देवी अपने नौ वर्षीय पुत्र रियौन राज के साथ गुरुवार को ऑटो में बैठकर अपने मायका बोकारो के करमाटांड़ जाने की तैयारी कर रही थीं. इसी दौरान एक महिला वहां पहुंची और अचानक बच्चे का हाथ पकड़कर उसे जबरन खींचने लगी. हैरानी की बात यह रही कि संदिग्ध महिला ने मौके पर मौजूद लोगों के सामने बच्चे को अपना बेटा बताते हुए उसकी असली मां रेवती देवी को ही चोर करार देना शुरू कर दिया. दोनों महिलाओं के बीच धक्का-मुक्की और छीना-झपटी देख बस स्टैंड पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए.
स्थानीय लोगों ने तत्काल बाघमारा पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों महिलाओं व बच्चे को थाने ले गई. इसी दौरान रेवती देवी के परिजन भी थाने पहुंच गए. थाने में रेवती देवी ने बच्चे से संबंधित आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र समेत अन्य दस्तावेज प्रस्तुत किए. जांच और साक्ष्यों के मिलान के बाद पुलिस ने बच्चे को उसकी असली मां के हवाले कर दिया.
इस घटना को लेकर बच्चा रियौन राज ने बताया कि वह अपनी मां के साथ मामा के घर जा रहा था तभी वह महिला अचानक सामने आई और मां से जबरदस्ती उसे छीन कर ले जाने लगी. पीड़ित मां रेवती देवी ने पुलिस से मांग की है कि ऐसे बच्चा चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. ताकि भविष्य में किसी अन्य मां को इस तरह की भयावह स्थिति का सामना न करना पड़े.
बाघमारा थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि संदिग्ध महिला से पूछताछ की जा रही है.प्रारंभिक जांच में महिला की मानसिक स्थिति संदिग्ध प्रतीत हो रही है. उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि महिला कहां की रहने वाली है और क्या वह किसी गिरोह से जुड़ी हुई है. मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment